Pain Killer का इस्तेमाल सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
लोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं, इस तरह की दवाइयों को मेडिकल भाषा में अनालजेसिक (Analgesic) कहा जाता है |
आइये जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में
दिल के लिए खतरनाक है पेन किलर
नॉर्मल पेन किलर (Pain Killer) दवाई डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) का इस्तेमाल दिल का दौरा (Heart Attack) और आघात जैसी हृदय संबंधी प्रमुख बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है. एक स्टडी में इस बात को लेकर आगाह किया गया था. बीएमजे में छपे इस अध्ययन में डाइक्लोफेनेक के उपयोग की तुलना कोई भी दवा का प्रयोग नहीं करने, पैरासिटामोल (Paracetamol) और अन्य पारंपरिक दर्द निवारक दवाओं से करने के साथ की गई है |
पेन किलर के पैकेट पर लिखा हो खतरा
डेनमार्क (Denmark) स्थित आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Aarhus University Hospital) के शोधकर्ताओं ने बताया कि डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए और अगर इसकी सेल होती है, तो उसके पैकेट के आगे के हिस्से पर इसके संभावित जोखिम की विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए |
क्या है डाइक्लोफेनेक दवाई?
डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) एक पारंपरिक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (Nonsteroidal Anti-Inflammatory Drug) होता है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर दर्द और सूजन के निवारण के लिए किया जाता है. इस रिसर्च में डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल शुरू करने वाले लोगों में हृदय रोग संबंधी जोखिम की तुलना अन्य एनएसएआईडी (NSAID) दवाइयों और पैरासिटामोल के इस्तेमाल करने वालों से की गई है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!