यूपी चुनाव परिणाम का सीधा असर देश की राजनीति पर पड़ता है
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पूरे देश में चर्चा है. सबकी नज़रें वहां के चुनाव पर है. भाजपा की तो वहां जान बसती है, क्योंकि वहां के चुनाव परिणाम का सीधा असर देश की राजनीति पर पड़ता है. दो साल के बाद लोकसभा का चुनाव होने वाला है, इसलिए भाजपा के लिए यह चुनाव और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में भाजपा इस चुनाव में हर दांव खेल रही है. कई पार्टियों में फूट डालने की कोशिश के साथ-साथ सरकारी मशीनरी का अपने हित में उपयोग करने से भी बाज़ नहीं आने वाली. राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर डोरे डालने की ख़बरें तो बीते दिनों आई ही. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जयंत चौधरी ने कहा है कि उनके गठबंधन को लेकर सत्ताधारी दल की बौखलाहट सामने आ रही है.
हार की बौखलाहट उन्हें सता रही है योगी जी को
उन्होंने कहा कि यूपी का किसान, नौजवान और बाक़ी लोग इस गठबंधन की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं. बुलंदशहर में एक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जयंत चौधरी ने कहा, “योगी जी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि हार की बौखलाहट उन्हें सता रही है.” जयंत चौधरी ने आगे कहा, “लगता है कि योगी जी इस क्षेत्र की जनता का मिजाज समझ नहीं पाए. वे जितना हमें धमकाएँगे और भड़काएँगे, हम उतना ही एक होंगे और संगठित होंगे. जनता इस बार किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है. उसे भले-बुरे की अच्छी तरह से पहचान हो गई है.
यह भी पढ़ें-Jharkhand : बिहार की तरह झारखंड में भी लागू हो सकती है शराबबंदी!
भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कीलें बिछाईं
भाजपा सरकार पर हमला करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि यह वो सरकार है, जिसने किसानों के लिए कीलें बिछाईं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है. सिर्फ कुछ मुठ्ठी भर पूंजीपतियों का हित साधने का प्रयास किया गया है. क्या करें, इनकी भी विवशता है.
कुछ भी हो उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम, वक़्त के साथ भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आने लगा है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!