कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण लगभग दो वर्षों से स्कूल बंद रहे ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई चलती रही | 2022 के शुरुआती दौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एकबारगी तो ऐसा लगा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी |
लेकिन सरकार द्वारा टीकाकरण के प्रति प्रतिबद्धता और लोगों में आई जागरुकता से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई | सरकार द्वारा 31 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में 7 जिलों में कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि शेष जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक कक्षा संचालित करने का आदेश दिया गया है |
सरकार के आदेश का पालन करते हुए शहर के कुछ प्रतिष्ठित निजी अंग्रेजी स्कूल बुधवार को खुले | दो वर्षों बाद स्कूल पहुंचे छात्रों में गजब का उत्साह दिखा, जैसे उन्हें कोई खुशी का खजाना मिल गया हो | वहीं दूसरी ओर अभिभावकों ने भी स्कूल खुलने पर संतोष जाहिर किया |एक अभिभावक डॉ मृत्युंजय सिंह ने लगातार न्यूज को बताया कि दो वर्षों से घरों में कैद बच्चों की पढ़ाई जहां बाधित हुई वहीं इनका विकास भी बाधित हुआ |
ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत ही बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ा है. ऑनलाइन पढ़ाई कभी भी ऑफ लाइन का पूरक नहीं हो सकता है. वहीं लोयोला स्कूल की उप प्रचार्य जयंती शेषाद्री ने बताया कि बच्चे काफी उत्साहित हैं | ऑनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई | उन्होंने स्कूल खोलने के निर्णय के लिए सरकार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अभी बच्चे वैक्सीनेटेड हैं | ऐसे में कोविड का खतरा भी कम होगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!