43 एएनएम को केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन में जिला अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों की पहुंच दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी पहल के तहत आज सिविल सर्जन डॉ.बुका उरांव व जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर के द्वारा सदर अस्पताल-चाईबासा के परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 43 एएनएम को केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा सीएसआर मद से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उपलब्ध करवाते हुए सभी को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित कर रवाना किया गया।
…ताकि जिला अंतर्गत सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके
इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन के माध्यम से एएनएम के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यों को संपादित किया जाए, ताकि जिला अंतर्गत सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके।
यह भी पढ़ें-झारखंडः अब मोबाइल एप सड़क हादसों पर रखेगा नजर, कारण और निदान की देगा जानकारी
समाज पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
प्रशासन की इस पहल से एएनएम की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जनता को त्वरित स्वास्थ्य-सेवा उपलब्ध हो पाएगी और उसका सकारात्मक असर समाज पर पड़ेगा. उत्कृष्ट कार्य के लिए अन्य स्वास्थ्यकर्मी प्रेरित होंगे. लोग अच्छा कार्य करेंगे, ताकि आने वाले समय में उन्हे भी इसके लिए पुरस्कृत या सम्मानित किया जाय
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!