बिहार में खराब मौसम का असर उड़ान सेवा पर भी पड़ रहा है. कई बार फ्लाइट लेट हो रही है, तो कई बार उड़ान कैंसिल भी हो जा रही है. लेकिन मंगलवार को एक अलग ही मामला सामने आया. खराब मौसम के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा.
इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्लाइय स्पाइसजेट की थी जो मंगलवार को दरभंगा से डायवर्ट होकर पटना आई थी.
Also read : दरभंगा विश्वविद्यालय थाने की महिला SI ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली
दरभंगा फ्लाइट हुई डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की बेंगलुरु वाली फ्लाइट को मंगलवार को दरभंगा से डायवर्ट कर पटना लैंड कराया गया. यहां से यात्रियों को स्पाइसजेट ने लग्जरी बस से दरभंगा भेजने की व्यवस्था की. विमान के डायवर्ट होकर पटना आने की वजह दरभंगा का खराब मौसम था.
वहां एयरपोर्ट के आसपास घने धुंध के कारण दृश्यता गिर गयी थी. दरभंगा से डायवर्ट होकर स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट एसजी 493 दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंची.
रद्द रहे छह जोड़ी विमान
घने धुंध और अन्य ऑपरेशनल वजहों से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले छह जोड़ी विमान रद्द रहे जबकि 12 देर से उड़े. दोपहर 11.41 मे मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 673 यहां लैंड होने वाली पहली फ्लाइट थी जो एक घंटे 21 मिनट की देरी से लैंड हुई.
बिहार में 3 फरवरी से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. इसकी वजह से छह फरवरी से एक बार फिर ठंड करवट ले सकती है. दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. न्यूतनम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी आ सकती है. इधर लॉन्ग रेंज पूर्वानुमान में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि इस साल फरवरी में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का लगातार आते रहना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!