गेतलसूद डैम के पास बसे महेशपुर बागान टोली में रहने वाले 70 मछुआरों के परिवारों की जिंदगी इसी पानी के भरोसे चल रही है | मछुआरे महेशपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति सोसाइटी के जरिए गेटलसूद डैम में पैन कल्चर और केज कल्चर के जरिए मछली पालन का काम करते हैं. महेशपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य क्लेश नायक बताते हैं कि गेतलसूद डैम में पैन कल्चर और केज कल्चर के जरिए बड़े पैमाने पर मछली का उत्पादन किया जाता है |
सोसाइटी के तहत
मछुआरे अपने घरों से निकलकर वोट के जरिए डैम के बीचो-बीच बने केज का रुख करते हैं. केज कल्चर के जरिए हर दिन सेल से मछली निकाली जाती है और खुदरा कारोबारियों को मछली बेची जाती है, जिसके लिए मछुआरों की एक टोली हर दिन सुबह वोट के जरिए केज तक पहुंचती है |
डैम के बीचो बीच बने केज कल्चर तक पहुंचने से पहले पैन कल्चर का नजारा दिखता है. मत्स्य पालन से जुड़े अनुज मुंडा बताते हैं कि पैन कल्चर के जरिए डैम के एक हिस्से में जाल बिछाकर मछली पालन किया जाता है. पैन कल्चर में मछली निकालने का काम साल में एक या दो बार होता है क्योंकि इसमें मछली का उत्पादन 3 टन से भी ज्यादा होता है. साल में इस कल्चर के जरिए एक बार मछली निकालने से करीब 50 से 60 लाख की आमदनी मछुआरों को होती है |
गेटलसूद डैम के बीचो-बीच बने केज पर पहुंचने के बाद चारों तरफ मछली ही मछली नजर आती है. केज पर बने 80 सेल पर बने पंगास और तेलपिया मछली पाली गई है. केज कल्चर के जरिए हर दिन करीब 500 किलो मछली निकाली जाती है. ऐसे में सोसाइटी से जुड़े हर मछुआरे को महीने में 20 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी होती है. इन्हीं पैसों से परिवार के बच्चों की शिक्षा और शादी ब्याह जैसी दूसरी जिम्मेदारियां पूरी होती है |
बात मछली पालन तक ही खत्म नहीं होती बल्कि इसकी देखरेख के लिए मछुआरों की एक टोली हर शिफ्ट में गेतलसूद डैम के बीचों-बीच बने केज पर रात में भी नजर रखती है. चिड़ियों से मछलियों को बचाने के लिए हर सेल के ऊपर जाल लगाई गई है. दिन में दो बार मछुआरे मछलियों को खाना देने के लिए केज पर वोट से पहुंचते हैं |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!