बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सभी मैच
इस कोरोना के बीच क्रिकेट का फीवर फिर शुरू हो रहा है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ये तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (जो पहले सरदार पटेल स्टेडियम था) में खेले जाएंगे. इसी स्टेडियम में पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली गई थी. गुजरात क्रिकेट संघ ने बताया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. कोविड को देखते हुए राज्य संघ ने यह फैसला लिया है.
भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनेगी, जो 1000 वनडे मैच खेलेगी
सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा और यह ऐतिहासिक मैच होगा. भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को जो मैच खेलेगी, वह उसका 1000वां वनडे मैच होगा. भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनेगी जो 1000 वनडे मैच खेलेगी. दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-आम बजट 2022-23 : कांग्रेस ने इसे बताया निराशाजनक
टी20 सीरीज में दिखेंगे 75 फीसदी तक दर्शक
अहमदाबाद में वनडे सीरीज खेलने के बाद दोनों टीमें कोलकाता के लिए रवाना होंगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में स्टेडियम में दर्शक देखे जा सकते हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक स्टेडियमों में 75 फीसदी तक दर्शक आ सकते हैं. राज्य सरकार की नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘सभी इनडोर और आउटडोर खेलों में स्टेडियम की तादाद के मुताबिक 75 फीसदी दर्शक मैदान में आ सकते हैं.’
न्यूजीलैंड मैच में दिखे थे दर्शक
टी20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी और दूसरा मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. आखिरी मैच 20 फरवरी को होगा. इस सीरीज से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भी इस मैदान पर मैच खेल चुकी हैं. उस मैच में दर्शकों के स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई थी. उस समय 70 फीसदी दर्शक मैदान पर आए थे.
विंडीज टीम भारत के लिए रवाना
भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों की एयरपोर्ट की फोटो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सीरीज के लिए भारतीय टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!