अब तक कुल 1,78,081 छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति हेतु मौजूदा वित्त वर्ष में मिले आवेदन
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में आईटीडीए परियोजना निदेशक अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अग्रणी बैंक प्रबंधक-बैंक ऑफ इंडिया लक्ष्मी नारायण लागुरी सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व विभिन्न बैंक प्रबंधक/कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक उपरांत उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1,78,081 छात्र-छात्राओं के द्वारा छात्रवृत्ति हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके तहत कुल 1,66,517 आवेदन पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि कुल 11,564 आवेदनों के डाटा में कुछ त्रुटि पाई गई है, जिसके निराकरण हेतु सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अविलंब उक्त आवेदनों का त्रुटि निराकरण शिक्षकों के सहयोग से करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि यथाशीघ्र इन आवेदनों को भी संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
यह भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड के प्रवासी कामगारों पर केंद्रीय साक्ष्य आधारित डेटाबेस होगा तैयार
जिले में कुल 99,557 आवेदनों को ई-कल्याण पोर्टल पर अपलोड
उपायुक्त ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत योग्य छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के तहत जिले में कुल 99,557 आवेदनों को ई-कल्याण पोर्टल पर अपलोड है, जिनमें 87,989 आवेदनों पर भुगतान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएफएमएस पोर्टल पर आवेदन के अपडेशन के क्रम में कुल 64,903 आवेदन में इनएक्टिव यूआईडी की जानकारी प्राप्त हुई है। इस निमित्त बैंक कोऑर्डिनेटर/प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय बनाते हुए आगामी 1 सप्ताह के अंदर युआईडी एक्टिवेट कराते हुए उनके बैंक खाते पर छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैंक शाखाओं द्वारा इस पर तत्परता से कार्य नहीं किया जा रहा
उपायुक्त ने बताया कि समीक्षा के दौरान ज्ञात में आया कि स्कूली बच्चों के द्वारा बैंक खाता खुलवाने के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन जमा किया गया है, परंतु बैंक शाखाओं द्वारा इस पर तत्परता से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से बच्चे छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उक्त के आलोक में उपायुक्त ने बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि सभी बैंक प्रबंधक अपनी-अपनी शाखाओं में प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!