सदर अस्पताल में गांधी जी की पुण्यतिथि पर *स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान* का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार पति, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरियल Mardi द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोगों द्वारा कुष्ठ रोग मिटाने हेतु शपथ लिया गया। उक्त अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह द्वारा बताया गया कि यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।
गांधी जी के आदर्शो पर चलने का लिया गया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान गांव में ग्राम सभा, स्कूल, आंगनवाड़ी में कुष्ठ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रोग्राम किए जाएंगे। जिले के एसीएमओ के द्वारा महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने एवं महात्मा गांधी के कुष्ठ मरीजों के प्रति भेदभाव नहीं करने एवं उनके अमूल्य योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं उपस्थित सभी लोगों से कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं करने एवं मुख्यधारा में लाने का कार्य करने हेतु कहा गया।
स्वस्थ हुए कुछ रोगियों के बीच सेल्फ केयर किट एवं एमसीआर चप्पल का वितरण
कार्यक्रम के दौरान 8 कुष्ठ मरीजों, जो कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके हैं उनको सेल्फ केयर किट एवं एमसीआर चप्पल का वितरण भी किया गया। इसके अलावा कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके 2 मरीज को शॉल देकर सम्मानित किया गया। कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके विकास राणा को नया एपाल घोषित किया गया और उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांधी जी का रोल प्ले किया गया एवं ठीक हो चुके मरीज द्वारा अपना अनुभव भी बताया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर निशांत प्रिय द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत वीडियो एलइडी वैन को जागरूकता हेतु रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम सरायकेला जिले के सभी प्रखंडों में भी शुरू किया गया.
मौके पर सदर अस्पताल सरायकेला के चिकित्सा पदाधिकारी सभी स्वास्थ्य कर्मी, फिजियोथेरेपिस्ट सुधा कुमारी एवं PMW उज्ज्वला टोपनो मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!