पटना पुलिस ने अगमकुआं थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग छात्रा के मामले में शनिवार को मुजफ्फरपुर के सादपुरा मोहल्ले में छापेमारी की। टीम काजी मोहम्मदपुर पुलिस की मदद से नामजद आरोपित मनमोहन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित के पिता दारोगा हैं। पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिए उससे पूछताछ कर रही है।
जानिये क्या है पूरा मामला ?
पटना के अगमकुआं थाने में 10 सितंबर 2021 को प्रेम-प्रसंग में 16 साल की छात्रा के अपहरण में नामजद FIR दर्ज कराई गई थी। पटना पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा के पिता लगातार वरीय अधिकारियों से बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहे थे। पटना के एसएसपी की फटकार के बाद अगमकुआं पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपित मनमोहन का सुराग लगाया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
FIR दरभंगा का लहेरियासराय पुलिस लाइन दर्ज
FIR में मनमोहन का मूल पता दरभंगा का लहेरियासराय पुलिस लाइन दर्ज है। 10 सितंबर को छात्रा के गायब होने के समय मनमोहन अगमकुआं इलाके की शिक्षक कॉलोनी में किराये के कमरे में रहता था। वहां लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाले जाने पर छात्रा को उसके साथ देखा गया था। मामले में मनमोहन काभाई सौरभ और दोस्त राजा भी आरोपित है। इन दोनों पर छात्रा को भगाने में मनमोहन की मदद करने का आरोप है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि जब उनलोगों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसे समझाया था, लेकिन बहकावे में आकर उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। इसके दो दिन बाद से ही छात्रा गायब है।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Ranchi : RIMS के हाल पर बिफरा हाई कोर्ट – ‘80% पद खाली’
- Biopic Webseries : पावरफुल पर्सनेलिटी रतन टाटा पर बनेगी वेबसीरीज़, काम शुरू
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!