रतन टाटा को आज कौन नहीं जानता | उनकी पर्सनालिटी और टाटा ग्रुप के लिए उनके योगदान से हर कोई वाकिफ है| रतन टाटा सिर्फ एक नाम नहीं, वो पुरे विश्व के लिए एक प्रेरणा भी है| उन्होंने टाटा ग्रुप को उंचाइयों पे पहुँचाया है जिसका टर्नओवर आज लाखो करोड़ों में है |
बिजनेस टायकून रतन टाटा देश की जानी मानी हस्ती हैं| अगर आप देखें तो टाटा के 200 साल के जीवन का इतिहास काफी खास रहा है | इन 200 सालों में टाटा ग्रुप ने पुरे देश को एक अलग पहचान दी है | ऐसे में अब रतन टाटा को लेकर वेब सीरीज बनने के बात सामने आई है| इस वेबसीरीज़ को ऑलमाइटी मोशन पिक्चर बनाने जा रहा है| इस सीरीज की चर्चा अभी से शुरू हो गयी है और लोग अब इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं |
सीरीज में दिखेगी टाटा परिवार की पूरी कहानी
इस सीरीज की स्क्रिप्ट पे काम शुरू जो गया है | आपको बता दूं कि सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट गिरिश कुबेर की किताब- ‘द टाटास: हाऊ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस और ए नेशन’ पर आधारित है| रतन टाटा और टाटा की पूरी कहानी एक नॉवेल पर आधारित होगी| रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने इस किताब के राइट्स ले लिए हैं| इस सीरिज में रतन टाटा के लाइफ के हर बड़े-छोटे पहलू को दिखाया जायेगा |प्रोडक्शन हाउस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है और इसमें किसी तरह की कमी की कोई भी गुंजाइश नहीं रखना चाहता| इसलिए इस सीरीज पर कई रिसर्च चल रहे हैं | साथ ही इसका प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है |
आपको बता दूं कि हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा पर बनने जा रही इस सीरिज के लिए टाटा परिवार के बारे में भी बताया जायेगा| टाटा परिवार से इसकी सहमति भी मिल चुकी है| ये सिरीज़ ख़ास होने वाली है | सीरिज को 3 पार्ट्स में दिखाया जायेगा|
ये भी पढ़ें : तेलंगाना की पेराला मानसा रेड्डी ने सिवर पाइप से बनाया एफोरडेबल घर, 1BHK, 2BHK और 3BHK भी
इतनी पावरफुल पर्सनेलिटी का किरदार आखिर कौन निभाएगा
सीरीज बनाने की बात तो तय है लेकिन अब ये सवाल उठता है कि इतनी पावरफुल पर्सनेलिटी का किरदार आखिर कौन निभाएगा? इस किरदार के लिए कास्टिंग अभी बाकी है | सीरिज में रतन टाटा के किरदार के लिए खास चेहरे की तलाश है| इसके अलावा इस बात की भी चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर ये सीरीज किस ott प्लेटफार्म पे आयेगी, जिस्म चुनाव भी बाकि है| इतना तो तय है कि रतन टाटा की सीरिज के लिए ओटीटी के कई दिग्गज प्लेटफॉर्म्स के बीच जंग होगी |
टाटा ग्रुप की शुरूआत
टाटा ग्रुप से जुड़ी संघर्ष की कहानी काफी चर्चित और प्रेरणा दायक है | जमशेदजी की कहानी काफी दिलचस्प भी है | जमशेदजी ने मात्र 21 हजार रुपये से जिस टाटा समूह को शुरू किया था | रतन टाटा 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे थे | उन्होंने 28 दिसंबर 2012 को टाटा ग्रुप के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था लेकिन वे अभी भी टाटा समूह के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बने हुए हैं और अपना योगदान भरपूर दे रहे हैं |
ये भी पढ़ें : Jharkhand : चारा घोटाले में लालू यादव की किस्मत का फैसला 15 फरवरी को !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!