बिहार के सीवान में बेखौफ लुटेरों ने कानून व्यवस्था को चुनौति देते हुए बम के धमाके और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच लाख रुपए लूट लिए। एक ज्वेलरी दुकान में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। लूटपाट के बाद भाग रहे अपराधियों को स्थानीय युवकों ने खदेड़ा तो फायरिंग करते हुए फरार हो गये। लेकिन युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए दूर तक उनका पीछा किया। घटना दरौंदा क्षेत्र के चंचौरा बाजार की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से एक दर्जन से ज्यादा बम विस्फोट किया।
सीवान में ज्वेलरी शॉप में बम धमाके और फायरिंग के बीच पांच लाख की लूट, गोलियां बरसाते लुटेरे फरार pic.twitter.com/invZ6kRYtW
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 29, 2022
क्या है पूरा मामला ?
सीवान के डिब्बी बाजार में मां लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। इसी दुकान को अपराधियों नें शनिवार को दिन दहाड़े निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में लुटेरे मां लक्ष्मी ज्वेलर्स पर पहुंचे। तीन बाहर रुक गये जबकि तीन अपराधी अंदर प्रवेश कर गये। अपराधियों ने दुकानदार सुशील कुमार साह को गन प्वाइंट पर ले लिया। उस समय दुकान में पांच छह महिलाएं भी खरीददारी के लिए मौजूद थीं। इसलिए दुकान का सेफ खुला हुआ था। सुशील ने बताया कि विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी और दुकान में मौजूद करीब पांच लाख कीमत के गहने लूट लिए। करीब 20 मिनट तक लुटेर वहां मौजूद रहे।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
दुकानदारों को लूट की भनक लग गयी तो लोग जुटने लगे। तो बाहर मौजूद अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दिया। इसी बाच दुकान से जेवर लूटकर अपराधी निकले और बाइक से भागने लगे। भागते हुए अपराधियों को स्थानीय युवकों ने ललकारा और खदेड़ दिया। खदेड़े जाने पर लुटेरों नें फायरिंग शुरू कर दिया। गोलीबाड़ी के बीच साहसी युवकों ने उनका पीछा नही छोड़ा। उनपर पत्थरबाजी करते हुए काफी दूर तक खदेड़ा। लेकिन लुटेरे वहां से भागने में कामयाब रहे।
सीवान के इलाके से लुटेरे निकल गये। सीमा से सटे सारण के चनचौरा बाजार में भी अपराधियों ने एक दुकान को निशाना बनाया। चनचौरा में भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया। अपराधी ने दो युवकों के सर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया। दोनो युवक घायल हो गये। इसी बीच उसके अन्य साथी उसे छुड़ाकर ले गये। घटना से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अपराधी सहदौली की और भाग गये। पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Jharkhand :डी डी यू जी के वाई के तहत युवाओं को मिल रहा है प्रशिक्षण!
- UP : STF को बड़ी सफलता,50 हजार के इनामी को किया ढेर !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!