कुवैत के आयल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से गंभीर रूप से घायल होने के बाद कुवैत के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह के शव को भारत लाने एवं मृतक कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने की मांग को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी को पत्र लिखा.
श्री राय के पत्र के जवाब में भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि कमलजीत के शव को भारत भेजने की तैयारियां की जा रही है. वहां मौजूद भारतीय राजदूत ने कुवैत के उपप्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर कमलजीत के परिजनों को उचित मुआवाजा दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में जो भी जानकारी होगी वह परिजनों को दे दी जाएगी. इससे पूर्व श्री राय ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर कुवैत के आयल फैक्ट्री में हुए धमाके की पूरी जानकारी ली थी.
इलाज के दौरान कमलजीत के स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति सहित कुवैत मंत्रालय एवं अधिकारियों द्वारा कमलजीत के लिए मुहैया कराई जा रही मदद की भी जानकारी हासिल की थी और उचित इलाज एवं परिजनों को समय-समय पर सभी जानकारी प्रदान करने की मांग की थी. कमलजीत सिंह के निधन पर विधायक सरयू राय,भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने शोक प्रकट किया.
Also Read : NH-33 पर बन रहे टोल प्लाजा के लिए जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे को लेकर धरना- प्रदर्शन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!