यह बात सुनने में अजीब जरूर लगती है कि सीवर के पाइप के घर में नींव रखी जा सकती है| लेकिन तेलंगाना के बोम्मकल गाँव से ताल्लुक रखने वाली पेराला मानसा रेड्डी ने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया है। 23 वर्षीय मानसा ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है| वह अपनी पढ़ाई के दौरान घर के बनाने के आसान तरीके ढूँढती रहती थी। इस तरह मानसा ने हांगकांग की James Law Cybertecture नामक कंपनी से OPod Tube House बनाने का तरीका सीखा। इतना ही नहीं इस OPod Tube House हाउस को अपनी जरूरत के हिसाब से 1BHK, 2BHK और 3BHK में तब्दील किया जा सकता है| जिसकी वजह इसमें 3 मेंबर्स से ज्यादा लोगों का परिवार भी आराम से रह सकता है। इस तरह के घरों को तैयार करने में महज 15 से 20 दिनों का समय लगता है।
कंपनी को मिले 200 घर बनाने के आर्डर
पेराला मानसा रेड्डी द्वारा बनाए गए OPod Tube House की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं| जिसकी वजह से उनकी कंपनी को 200 नए घर बनाने का आर्डर भी मिल चुका है। फिलहाल इस घर की टेस्टिंग के लिए मानसा ने एक प्रवासी मजदूर को वहाँ 7 दिन बिताने के लिए कहा है ताकि किसी तरह की कमी होने पर घर के डिजाइन में सुधार किया जा सके। Samnavi Constructions को अब तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित देश के अलग-अलग राज्यों से OPod Tube House बनाने का आर्डर मिल चुका है। ऐसे में मानसा रेड्डी अपने एक साथी छात्र के साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रही हैं, ताकि भविष्य में सभी जरूरतमंद लोगों को घर मिल सकेगा ।
ये भी पढ़ें : झारखंड के लोहरदगा में फिर हुआ लड़की के साथ गैंगरेप, 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!