गया के पास सेना का एक ट्रेनर विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक विमान उड़ान भरते ही कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया | विमान में दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे|
गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक बंगाजीत साहा ने बताया की विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि दुर्घटना बोधगया प्रखंड के एक गांव से सटे खेतों में हुई| जब दोनों पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की तब ये दुर्घटना हुई |
#WATCH | An aircraft of the Indian Army’s Officers’ Training Academy in Gaya, Bihar today crashed soon after taking off during training. Both the pilots in the aircraft are safe.
Video source: Local village population pic.twitter.com/gauLWCrfxN
— ANI (@ANI) January 28, 2022
विमान को नीचे गिरता देख ग्रामिणों में अफरा तफरी मच गयी | ग्रामीण दर्घटना को होता देख तुरंत मौके पर सहायता के लिए पहुंचे| लोगों ने कैडेटों को बाहर निकाला। इसके बाद सेना के जवान भी वहाँ आ गए और जवानों को अपने साथ ले गये. वहीँ सेना द्वारा दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा भी एकत्र किया गया। घटना होने के वजह को लेकर हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा, “दुर्घटना क्या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई या मौसम की खराबी के कारण ये विशेषज्ञों की जांच के बाद ही चलेगा।”
ये भी पढ़ें : बाजार में आई I love you लिखी साड़ियां और चुनरियाँ, भड़के लोग, व्यापारियों ने मांगी माफी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!