सीपीआई(एम) के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य सह महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके कामरेड ज्योतिन सोरेन का लंबी बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया। वे लगभग 68 वर्ष के थे। ज्योतिन सोरेन ने दोपहर करीब 1 बजे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।
हाल ही मुआ हुआ था ब्रेन हेमरेज
उन्हें 16 जनवरी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। ज्योतिन सोरेन के निधन पर पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य मानिक दूबे सहित अन्य सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मानिक दूबे ने बताया कि पार्टी हित में किए गए स्व. सोरेन के किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
दुमका में हुए सातवें राज्य सम्मेलन में हुए थे शामिल
हाल में ही दुमका में संपन्न हुए 7वें राज्य सम्मेलन के मौके पर खराब स्वास्थ्य रहने के बावजूद उन्होंने दुमका आकर पार्टी का झंडा फहरा कर सम्मेलन की शुरुआत की और पूरे तीन दिनों तक सम्मेलन में मौजूद रहे। यह उनकी पार्टी के प्रति सोच व कर्मठता को दर्शाता है। स्व. सोरेन हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।
1995 के चुनाव में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे ज्योतिन
महेशपुर के हाथीमारा गांव के रहने वाले ज्योतिन सोरेन दुमका के एसपी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। 70के दशक में उन्होंने भारत की जनवादी नौजवान सभा अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तथा वे तत्कालीन संथाल परगना जिले के डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष एवं बिहार राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष भी रहे। 1978में वे सीपीआई(एम) में शामिल हुए।
वर्ष 1995 में वे महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई(एम) पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े। जहां स्व. सोरेन ने मुख्य प्रतिद्वंद्वी झामुमो के देवीधन बेसरा को 12448 वोट के बड़े अंतर से हरा विधायक निर्वाचित हुए। ज्योतिन सोरेन को जहां 32457 मत मिले थे, वहीं देवीधन बेसरा को 20048 मत प्राप्त हुए थे।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Social Media में दी थी छोटी बहन को उठा ले जाने की धमकी, परेशान भाई ने कर ली खुदकुशी
- Bihar : खुलेगा सफेदपोश रसूखदारों के कुकर्मों की पोल! शेल्टर होम कांड पर बनेगी फिल्म
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!