फैशन के इस दौर में खरीदार और दुकानदार दोनों कम नहीं है| एक ओर जहाँ लोग अजीबो गरीब कपड़े पहनकर फैशन का ऐलान करते हैं वहीँ दूसरी तरफ दुकानदार/ सामान बनाने वाला भी अपने सामान को बेचने के लिए न जाने क्या क्या आईडिया अपनाते हैं| भारत जैसे देश में फैशन भले जितना भी आगे चला जाये लेकिन अगर फैशन के नाम पे जब भारतीय संस्कृति को ठेस पहुँचती है तो लोग इसके खिलाफ हो जाते हैं | ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहाँ ‘I Love You’ लिखी साड़ियाँ बेची जा रही है |
बाज़ार ,में आई आई लव यू के छाप वाली कुछ साड़ियां और ओढ़नियां
राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम इलाके के बाजार में एक अनोखी साड़ी आई है जिसे लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है| दरअसल बाजार में आई लव यू (I Love You) के छाप वाली कुछ साड़ियां आई हैं | इस साड़ी के आते ही गाँव के लोगों ने इसका विरोध किया | सिर्फ इतना ही नहीं मीणा समाज के लोगों ने साड़ी बनाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की भी अपील की है| लोगों का मानना है कि ऐसी साड़ियाँ हमारे समाज और महिलाओं के लिए भी सही नहीं है| इससे हमारी संस्कृति और महिला के आदर सम्मान को भी ठेस है |
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी, इसके घोंसले में आदमी आराम से सो जाये, जानिए हैरान करने वाले तथ्य
विडियो हुई वायरल, लोगों की प्रतिक्रियाएं आई सामने
आई लव यू लिखी इन साड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं| इस मामले को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| क्षेत्र के लोगों ने व्यापारियों पर सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए स्थानीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है |
लोगों का ये भी कहना है कि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार जहां एक तरफ लड़कियों और महिलाओं को लेकर कानूनों में सख्ती कर रही है वहीं दूसरी ओर कपड़ा उद्योग मिल मालिक सिर्नेफ अपने मुनाफे के लिए साड़ियों और ओढ़नियों पर कसीदाकारी कर आई लव यू लिखकर बाजार में बेच रहे हैं|
व्यापारियों ने मांगी माफी, साड़ियाँ और ओढनियां बाज़ार से वापस लेने की मांग
लोगों के बवाल और व्मीयापारियों के खिलाफ विरोध के बाद अब व्यपारियों ने मांफी मांगी ली है | मीणा समाज से जुड़े कुछ लोगों ने व्यापारियों का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की| इसे लेकर ग्रामीणों का गुस्सा इतना ज़्यादा भड़क गया कि मामला टोडाभीम उपखंड मुख्यालय तक जा पहुंचा | मुख्यालय में तुरंत व्यापारियों के साथ बैठक बुलाई गई जहां आई लव यू लिखी साड़ियां और ओढ़नियां बाजार से वापस लेने की मांग की गई|
लोगों के गुस्से और विरोध को देखते हुए व्यापारियों ने उनकी मांगे मान ली है | साथ ही व्यापारियों ने बाजार से इन साड़ियों और ओढ़नियों को वापस लेने का फैसला भी कर लिया है| इसके अलावा उन्होंने लोगों से माफ़ी भी मांगी और इस बात को भी स्वीकार किया कि सभी बहन बेटियां एक सामान है तथा सबका सम्मान किया जाना चाहिए|
अगर दुकानदार नहीं चेते तो होगा बड़ा आंदोलन, दी चेतावनी
वायरल हुए विडियो को देखते हुए लोगों ने कपड़ा मंडी में इस मसले पर एक बैठक आयोजित की गई | इस बैठक में दुकानदारों को आई लव यू लिखी साड़ी और ओढ़नी नहीं बेचने के लिए प्रतिबद्ध किया गया| साथ ही भविष्य में कपड़ों के ऊपर किसी भी आपत्तिजनक भाषा नहीं लिखे जाने पर भी सहमति हुई| ग्रामीणों ने ये भी चतावनी दे डाली कि अगर दुकानदार नहीं चेते और ये साड़ियाँ और ओढ़नियां वापस नही ली या दोबारा बाज़ार में आया तो फिर बड़ा आंदोलन किया जायेगा |
ये भी पढ़ें : वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी : ढूंढ लिया पृथ्वी नष्ट होने की वजह और वो समय, बस इतने वर्षो तक ही जीवित रहेंगे मानव
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!