वनडे और T20 सीरीज़ के लिए 17-17 खिलाड़ियों की टीम
टीम का हिस्सा नहीं हैं आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम का पिछ्ला दक्षिण अफ्रीकी दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा. टीम अपने नाम और क्षमता के अनुरूप अपना प्रदर्शन नहीं कर सकी. इस दौरे को हर भारतीय भूलना चाहेगा, जो क्रिकेट का फैन है.अब दक्षिण अफ़्रीका दौरे की शर्मनाक हार को भुलाकर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौर के लिए अपनी कमर कस लेनी होगी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और T20 सीरीज़ के लिए 17-17 खिलाड़ियों की टीम की भी घोषणा कर दी है।
कुछ नए चेहरों को भी टीम में मिली है जगह
इस टीम में ज़्यादातर पुराने खिलाड़ियों के अलावा कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है। रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और वे टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्हें वनडे टीम में लिया गया है। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। रवि बिश्नोई को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है जबकि हुड्डा वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। लेकिन आर अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी कहना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम : राष्ट्रीय स्तरीय गीत प्रतियोगिता में जशामा व निवेदिता हुई विजेता
वनडे टीम से भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी
साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार की भी वनडे टीम से छुट्टी हो गई है, लेकिन टी20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है। वेंकटेश अय्यर भी वनडे टीम से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं शिखर धवन टी20 से तो इशान किशन वनडे टीम से बाहर हैं। आपको बता दें, कि इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया खराब दौर चल रहा है। विराट कोहली-गांगुली प्रसंग भी चला। इधर रवि शास्त्री ने कोहली को कुछ महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!