लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रेसिडेंट डॉक्टर रघुमोनी और अभिभावक संघ मानसिक विकलांग बच्चो के सेक्रेटरी बाबू राव संयुक्त रूप से ७३ वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा फैराया सोनारि LALFIC (Artificial limb fitting centre) में जो इस लायंस क्लब का परमानेंट प्रोजेक्ट है।
लायंस क्लब ने इस मानसिक विकलांग बच्चे को जगह दिया है इस सेंटर में जहा बच्चे कैंडल ,अगरबत्ती और भी समान बनाने का काम करते और इनके मानसिक विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।छोटे बच्चो ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी भाग लिया।देश भक्ति गीत और कविता सुनाया।फिर बच्चो के बीच मिठाई बांटा गया।
उसी दिन चेशायर होम सुंदननगर में विकलांग बच्चों और महिलाओं को होम का जरूरत समान लायंस क्लब के द्वारा दिया गया।वहा की सिस्टर से आभार जताया।
अंत में रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया।क्लब के सदस्य अशीन दासगुप्ता,आलोक, आरती पांडेय,कनक गांधी,दिलीप गांधी,मदन केशरी,किरण देवी,अजय सिंह, बासुदेव चैटर्जी और जोन चेयरपर्सन स्रोता दासगुप्ता उपस्थित थी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!