संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी गुटों के विस्तार को रोकना होगा.उन्होंने कहा कि यह देश बहुत लंबे समय से आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है और अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यहां के नागरिकों की मदद नहीं की तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा की अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों के प्रसार को पूरी दुनिया के लिए बढ़ा खतरा बताया है और इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आगे आने की अपील की है.
आतंकवाद न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना है.
इसके साथ ही उन्होंने तालिबान से भी कहा है कि उहै से अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. फिहाल अफ्गानिस्तान नारियों और बच्चों के लिए नरक बन चूका है .गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को अफगानिस्तान पर अपनी ब्रीफिंग में कहा कि तालिबान की ओर से कब्जा किए जाने के छह महीने बाद अफगानिस्तान एक धागे से लटका हुआ है. यहां के नागरिकों के लिए दैनिक जीवन नर्क की तरह हो गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना है. अधिकांश लोगों के मौलिक अधिकारों पर रोक लगा दी गयी है.
अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय और यूएनएससी के साथ काम करे और सुरक्षा को प्रोत्साहन देने वाले संस्थानों गठित करे.
इसके साथ ही उन्होंने तालिबान से कहा कि वह अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय और यूएनएससी के साथ काम करे और सुरक्षा को प्रोत्साहन देने वाले संस्थानों गठित करे। तालिबान को अपने लोगों के लिए सुरक्षा और अवसरों का विस्तार और वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए. अधिकांश लोगों के मौलिक अधिकारों पर जो रोक लगा दी गयी है उसे तुरन्त बहल करनी चाहये.
अफगानिस्तान के नागरिकों की इस तूफान से निपटने में मदद नहीं करते हैं तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यूएन महासचिव ने कहा, ‘सुरक्षा को प्रोत्साहन देना और आतंकवाद से जंग लड़ना जरूरी है. अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं और अफगानिस्तान के नागरिकों की इस तूफान से निपटने में मदद नहीं करते हैं तो इस क्षेत्र को और पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया में अपराध और आतंकी नेटवर्क बढ़ेगा। जिस किसी देश ने सिर्फ धर्म के नियम के अनुसार राज्य चलाना चाहा वह असफल रहा है .
Also Read:Republic Day के दिन सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!