गणतंत्र दिवस पर “द प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला” का मिलन समारोह सीताराम डैम परिसर में संपन्न
द प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला का मिलन समारोह आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सीतारामपुर डैम परिसर में आयोजित किया गया, जहां मुख्य रूप से स्थानीय विधायक एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित हुए. उनके अलावे जिले के आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी एवं राजनगर के थाना प्रभारी, क्षेत्र के वरीय राजनेता पुरेन्द्र नारायण सिंह, आदित्यपुर नगर निगम के उप महापौर अमित कुमार सिंह, वरीय समाजसेवी मनोज सिंह, छविकांत गोराई, वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, उमेश सिंहदेव समेत कई गणमान्य लोग इस समारोह में शामिल हुए.
सभी ईमानदारी और तत्परता से कार्य करें, तो हर राह आसान
मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा, कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. देश का संविधान आज के ही दिन लागू हुआ. उन्होंने कहा, कि राज्य और इस सरायकेला जिले का विकास सभी के प्रयासों से ही संभव है. इसमें सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है.सभी आपसी सामंजस्य बिठाकर पूरी ईमानदारी और तत्परता से कार्य करें, तो हर राह आसान हो सकती है.
जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त कड़ी की भूमिका में प्रेस के साथी हैं-SP.
जिले के आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ने द प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला की इस पहल और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, कि जनता और प्रशासन के बीच एक सशक्त कड़ी की भूमिका में प्रेस के साथी हैं. आज गणतंत्र दिवस पर इस प्रकार का आयोजन वाकई सराहनीय है. उन्होंने आशा व्यक्त की, कि आने वाले दिनों में प्रेस क्लब के इस सकारात्मक प्रयास के बेहतर परिणाम दिखेंगे.
पत्रकारों की भूमिका समाज में काफी महत्वपूर्ण-अमित सिंह
आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित कुमार सिंह ने कहा, कि सचमुच यह एक अच्छा और सकारात्मक पहल है. पत्रकार लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत कर अपने क्षेत्र की ख़बरों को निर्बाध प्रसारित करने के लिए मेहनत करते हैं, जो काफी सराहनीय कार्य है. उन्होंने अपने स्तर पर प्रेस क्लब को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
ज़रुरत है कि 4 P आपसी तालमेल बनाकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें-पुरेन्द्र
वहीं पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी कहा, कि पत्रकारों की भूमिका समाज में काफी महत्वपूर्ण है. ये चाहें, तो समाज का कायाकल्प कर सकते हैं उन्होंने द प्रेस क्लब सरायकेला द्वारा आयोजित इस मिलन समारोह को क्षेत्र के कल्याण के नज़रिए से एक अच्छी पहल बताया और आशा व्यक्त की, कि आगे भी सभी (प्रेस, पुलिस, पॉलिटिशियन और पब्लिक=4 P) मिलकर समाज की बेहतरी के लिए दोगुनी ऊर्जा से कार्य करेंगे.
कृपया यह भी पढ़ें-जमशेदपुर : स्वर्णरेखा और खरकई नदियों में 16 बड़े नालों का गंदा पानी गिरकर पानी को कर रहे हैं प्रदूषित !
अतिथियों का सामान शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया
द प्रेस क्लब ऑफ़ सरायकेला के इस मिलन समारोह में जिले के सामाजिक संगठनों के वरीय पदाधिकारियों, कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों से शिरकत की. इस अवसर पर तमाम अतिथियों का सामान शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया. इस मिलन समारोह में प्रेस क्लब से जुड़े जिले के तमाम पत्रकार साथी और अन्य वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, महासचिव रमजान, नवीन प्रधान, सुदेश कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, दीपक कुमार महतो, कल्याण पात्रो, सुमन मोदक, अफरोज मल्लिक, विद्युत महतो, संजीव कुमार मेहता समेत तमाम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!