UP विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से सपा के उम्मीदवार मो.आजम खान ने बुधवार को सीतापुर जेल से अपना पर्चा भर दिया। जेलर आरएस यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी करके उनका पर्चा दाखिल कराया गया l
आदेश जारी हुआ था कि जेल में रिटर्निंग ऑफिसर भेजकर सारी औपचारिकताओं को पूरा कराया जाए और उनका पर्चा दाखिल कराया जाए। सारी औपचारिकताएं पूरी करके पर्चा दाखिल करा दिया गया है: सपा नेता आज़म खान द्वारा चुनाव के लिए आवेदन पर आर.एस. यादव, जेलर, ज़िला कारागार सीतापुर pic.twitter.com/rNslQS08Hx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022
आजम खां 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद
आपको बता दे सपा सांसद मोहम्मद आजम खां 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। अधिकतर मामलों में कोर्ट द्वारा उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है। अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है। सपा ने आजम खां को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
ज़रा यह भी पढ़े :
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!