सभी के सहयोग से ही कुष्ठ रोग मुक्त होगा समाज-उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2022 हेतु आज 25 जनवरी को जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कुष्ठ रोग से संबंधित मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 30 जनवरी से 28 फरवरी तक सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के तहत संबंधित सहिया तथा पुरूष कार्यकर्ता घर-घर जाकर जाँच कर अपने अपने संधारण पंजियों में संधारित करेंगे। उन्होंने जिले में कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाने की बात कही। इस अभियान को सफल बनाने हेतु उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
शरीर के किसी भी भाग में दाग तथा दाग में सुनापन कुष्ठ रोग हो सकता है-सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार लाल ने बताया कि शरीर के किसी भी भाग में दाग तथा दाग में सुनापन कुष्ठ रोग हो सकता है. ऐसे में तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने की उन्होंने सलाह दी। बताया गया कि इस अभियान के माध्यम से दीवार लेखन, क्विज प्रतियोगिता, जनसंदेश, पम्पलेट्स इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉ. अरविंद कुमार लाल ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ जागरुकता के लिए जिला दण्डाधिकारी का संदेश पढ़ा जाएगा और सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों का संदेश उनके द्वारा पढ़ कर लोगों को सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘डगर संविधान की’ के ट्रेनिंग कार्यक्रम के पहले अंक की ऑनलाइन प्रस्तुति
स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी चलेगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल में प्राचार्य तथा आंगनबाड़ी में सेविका के द्वारा अपने स्कूलों तथा आंगनबाड़ी में कुष्ठ रोग से संबन्धित जानकारी व भ्रांतियों पर चर्चा की जाएगी। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव ने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 341 कुष्ठ के मरीज़ इलाजरत है तथा 198 मरीज कुष्ठ रोग मुक्त हो चुके है। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. असद,डीपीसी हाकिम प्रधान, डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसलटेंट डॉ0 राजीव लोचन महतो, जिला कुष्ठ कल्याण समिति के मो0 जैनुद्दीन, जवाहर राम पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!