यूक्रेन और रूस के बीच संकट बढ़ता जा रहा है . यूक्रेन पर लगातार रूस की ओर से हमले का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जहां नाटो गठबंधन में शामिल देशों ने रूस से लगती जमीनी और समुद्री सीमा पर फाइटर जेट और युद्धपोत तैनात कर दिए हैं। वहीं, अमेरिका भी अपने सैनिकों को पूर्वी यूरोप में तैनात करने पर विचार कर रहा है। इस बीच यूक्रेन इस वक्त एक बेहद अहम बिंदू पर अपनी सेना तैनात कर रहा है।
यह जगह है शेर्नोबिल, जहां 1986 में एक भयानक परमाणु दुर्घटना हुई थी और तबसे लेकर अब तक यह क्षेत्र पूरी तरह वीराना पड़ा है। सोवियत संघ के टूटने के बाद शेर्नोबिल यूक्रेन के हिस्से में आया। एक परमाणु दुर्घटना का शिकार हुआ यह क्षेत्र पिछले करीब 36 सालों से खाली छोड़ दिया गया। हालांकि, अब यूक्रेन को डर है कि रूस अपनी सेना को इस जगह भेजकर जंग की शुरुआत कर सकता है।
ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आने से जवानों की जान पर भी खतरा हो सकता है,
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तैनात होने वाले सैनिकों को अपनी गर्दन पर एक डिवाइस पहनकर घूमना पड़ेगा, जो कि इलाके का रेडिएशन स्तर बताएगा। अगर कोई सैनिक किसी ज्यादा रेडिएशन वाले इलाके में घूमता है, तो यह उपकरण उसे अलर्ट कर देगा। इतना ही नहीं ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आने से जवानों की जान पर भी खतरा हो सकता है, इसलिए ऐसे जवानों को ड्यूटी से भी हटा दिया जाएगा। ऐसे में यूक्रेन ने भी अपनी सेना को भेजकर शेर्नोबिल को सुरक्षित करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। बताया गया है कि शेर्नोबिल को सुरक्षित करने के लिए यूक्रेनी सैनिक हथियारों और रेडिएशन का पता लगाने वाले उपकरण लेकर पहुंचे हैं, ताकि युद्ध की स्थिति में जवानों को किसी बड़े संकट से बचाया जा सके।
कनाडा ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने नागरिकों को यूक्रेन जाने से बचने की सलाह दी है।
कनाडा ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने नागरिकों को यूक्रेन जाने से बचने की सलाह दी है। कनाडा के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिक बहुत जरूरी होने पर ही यूक्रेन की यात्रा करें। गौरतलब है कि सोमवार को ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन में अपने कुछ राजनयिकों और उनके परिवारों को वहां से निकलने की इजाजत दी थी। अन्य देश भी इस बात पर तैयार हैं कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो उन्होंने भी अपने लोगों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।
Also Read:अब बांग्लादेश मे भी ईवीएम का इस्तेमाल बना विवाद का नया मुद्दा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!