मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी के 12 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई जिले में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार झारखंड और इसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और एक टर्फ गुजरने की वजह से आज मंगलवार को मौसम के मिजाज में बदलाव होगा.
Also read : पहाड़ी क्षेत्रों के कई इलाकों में बर्फबारी, वारिश और ओलावृष्टि का चेतावनी
किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई जिले में बादल गरजने, बिजली चमकने या ओला गिरने के आसार नहीं हैं. पटना समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा यानी बारिश नहीं होगी.
26 दिसंबर से बिहार में कहीं भी बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं है. आकाश साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी. ठंडी हवा से कनकनी बढ़ेगी, लेकिन कोल्ड डे नहीं रहेगा.
Also read : झारखंड-बिहार में आज से छायेगा घना कोहरा, बढ़ेगी ठंड
पटना के न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री
सोमवार को राजधानी में सुबह में कुहासा छाया रहा. दोपहर बाद हल्की धूप निकली. शाम में बूंदाबांदी हुई जिससे ठंड का अहसास हुआ. सोमवार को गया, नवादा, जमुई, बांका भभुआ आदि जिलों के कई स्थानों पर 2.6 से 16.2 MM बारिश हुई. छपरा सबसे सर्द रहा.
Also read : झारखंड में अभी और बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बारिश के आसार
यहां का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया. पटना के न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री का इजाफा हुआ और 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज का 25.2 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम जीरादेई का 19 डिग्री रहा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!