जमशेदपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. सोमवार को एक चिकित्सक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे इस माह मौत का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया है. हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी रोज इजाफा हो रहा है. सोमवार को संक्रमित होने वालों की अपेक्षा तीन गुणा से ज्यादा लोग ठीक हुए. सोमवार को 204 को लोग संक्रमित मिले, जबकि 757 लोग ठीक हुए.
सोमवार को जिन चिकित्सक की मौत हुई वे परसुडीह में रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय चिकित्सक डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन के मरीज थे. इसी माह उन्हें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद टीएमएच में दाखिल कराया गया था. दूसरी मौत जुगसलाई की 87 वर्षीय महिला की हुई है. उनका भी इलाज टीएमएच में ही चल रहा था. इसके अलावा भी एक अन्य मरीज की मौत टीएमएच में इलाज के दौरान हो गई. इन मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1116 हो गया है.
6554 सैंपल की जांच में 204 मिले संक्रमित
जिले के अलग-अलग सेंटरों से आज 6631 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एटिजेन टेस्ट के 4876, ट्रूनेट के 126 तथा आरटीपीसीआर के 1629 सेंपल शामिल हैं. सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि हाल के दिनों में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. लापरवाही अभी भी घातक हो सकती है.
Also Read : राहत देनेवाली बात, तेजी से बढ़ रही है जमशेदपुर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!