जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित राजीव पथ मून सिटी के नजदीक हनुमान मंदिर के बगल में नाले की जमीन पर बनायी गयी चाहरदिवारी को प्रशासन ने तुड़वा दी. बताया जाता है कि जमशेदपुर सीओ के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से बुल्डोजर की मदद से वहां बनायी जा रही चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया. बताया जाता है कि इस चाहरदिवारी को नहीं बनवाने के नाम पर भाजपा के कुछ नेताओं ने इसको लेकर काफी दौड़-धूप की थी और उसके बदले उनको पैसे भी मिले थे, लेकिन vec d सारे लोग फेल कर गये. इसके बाद अंतत: “सरकार” के आदेश पर नाले पर बन रही चाहरदिवारी को तोड़ दी गयी.
विरोधियों का आरोप
बताया जाता है कि उक्त नाले की जमीन पर लालू गोड़ का दावा है और वह कहता है कि उसके नाम पर खतियान है. उक्त नाला पहले से ही पानी बहता आया है, लेकिन वह खतियानधारी है. नाला को जब सरकार ने बनवाया तो नाले के बाउंड्री बनने के बाद जमीन निकल गया, जिस पर खुद लालू गौड़ ने चाहरदिवारी बनाने लगा. इसको लेकर भाजपा के लोग भी कुछ पैसे का लेन देन किये है, ऐसा विरोधियों का आरोप है.
हालांकि, खुद भाजपा इस पर चुप्पी बैठी हुई है, लेकिन हकीकत यह है कि इस मुद्दे को लेकर वे लोग भी कई बार सीओ ऑफिस गये थे, लेकिन बाद में चुप हो गये थे. बाद में भाजपाइ गायब हो गये तो लोगों ने मंत्री और स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता से शिकायत की कि नाले की जमीन का अतिक्रमण हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश दिया कि इस अतिक्रमण को हटवाया जाये. इसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गयी. अब कथित खतियानधारी लालू गौड़ इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है.
Also Read : नाले के गंदे पानी के जमाव के कारण मानगो के निवासियों का बुरा हाल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!