दो साल बाद यानि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना संभव है. अन्य दलों की तरह यह भी कोई अजेय नहीं है, लेकिन वर्तमान में विपक्ष की जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह संभव नहीं लगता है. चुनाव विशेषज्ञ एवं रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक साक्षात्कार के दौरान ये बातें कहीं.
विधानसभा चुनाव में बेहतर नतीजे न आने की हालत में भी भाजपा को हराना संभव
प्रशांत किशोर फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, ताकि भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को अगर सेमीफाइनल माना जाय और उसके नतीजे अपने पक्ष में न आयें तब भी भाजपा को हराना संभव है.
साथ काम करने के लिए परस्पर विश्वास का होना बहुत जरूरी
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है और उसकी विचारधारा भी अच्छी है. कांग्रेस के बिना एक मजबूत विपक्ष की परिकल्पना संभव नहीं है, लेकिन आज जो कांग्रेस है, वह भाजपा को टक्कर नहीं दे सकती. कांग्रेस को काफी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ पांच महीनों तक बात हुई, लेकिन साथ काम करने को लेकर बात नहीं बन पाई. आम लोगों को यह महसूस हो सकता है कि कांग्रेस और प्रशांत किशोर को साथ काम करना चाहिए, लेकिन साथ काम करने के लिए परस्पर विश्वास का होना बहुत जरूरी है, जो बन नहीं पाया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कल सम्मानित होंगे नए मतदाता
भाजपा के सम्मोहन को तोड़ना है
भाजपा ने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और जनकल्याण को मिलाकर एक बहुत ही प्रभावशाली चेहरा लोगों के सामने प्रस्तुत किया है. अगर भाजपा के सम्मोहन को तोड़ना है, तो कम से कम इन तीन में से दो पर विपक्ष को विजय पानी होगी. ज्ञातव्य है कि प्रशांत किशोर काफी समय यह कहते आ रहे हैं कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विपक्ष के उन नेताओं से बातचीत की जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं. ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार जैसे नेताओं से प्रशांत किशोर ने खास बातचीत की थी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!