झारखंड की राजधानी रांची में आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पूर्व मंत्री एनोस एक्का सहित 20 ऐसे लोग हैं जिनके पास तीन हथियार हैं।
तीसरा हथियार जमा करने का निर्देश जारी किया
उन्हें अपने एक हथियार को जमा करना था, लेकिन ये लोग हथियार जमा नहीं कर रहे हैं। जबकि आर्म्स (संशोधन) एक्ट 2019 दिनांक 13.12.2019 की कंडिका 3 के अनुसार पूर्व में कोई भी व्यक्ति दो से अधिक हथियार रख सकते थे। मगर एक्ट में संशोधन के बाद सिर्फ दो ही हथियार वे रख सकते हैं। रांची जिला प्रशासन ने गृह मंत्रालय के आदेशों का हवाला देते हुए तीसरा हथियार जमा करने का निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद रांची के लाइसेंसधारियों ने अपने तीसरे हथियार को जमा नहीं किया, न ही जमा करने की सूचना दी। ऐसे में डीसी छवि रंजन ने सभी लाइसेंसधारी हथियार रखने वालों को फौरन तीसरा हथियार जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 31.01.2022 तक तीसरा हथियार जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ संबंधित लाइसेंसधारक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दो साल पहले ही हथियार जमा करने का दिया था निर्देश
रांची जिला प्रशासन की ओर से दो साल पहले ही हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था। डीसी की ओर से इस संबंध में 20.01.2020 को स्थानीय सामाचार पत्रों में भी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर लाइसेंसधारकों से कहा गया था कि दो से अधिक अगर हथियार हैं तो एक हथियार स्थानीय थाना ,ओपी ,सरकारी मालखाना ,शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकान के यहां जमा करें। मगर कई लाइसेंसधारकों ने तीसरा शस्त्र नहीं जमा किया। रिमाइंडर भेजने के बावजूद कोई सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी।
गृह मंत्रालय ने मांगी है कार्रवाई की रिपोर्ट
तीसरा हथियार जमा नहीं करने वालों के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 26.08.2021 और गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड ने 29.09.2021 द्वारा तीसरा शस्त्र जमा नहीं करने वाले लाइसेंसधारकों पर की गई कार्रवाई की सूचना सभी जिलों के प्रशासन से मांगी थी। इसको लेकर ही अब दो से अधिक हथियार रखने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
इनको दिए गए हथियार जमा करने का निर्देश
राजकुमार साहू, अरगोड़ा तेली कोचा पुंदाग रोड, थाना-अरगोड़ा
मनोज कुमार साहू, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, थाना-अरगोड़ा
विजयानंद पांडेय, रेडियम रोड, थाना-कोतवाली
दीपक कुमार सहदेव, कमल नयन, गौतम बुद्ध मार्ग, थाना-बरियातू
पंचम सिंह, वेस्ट मोरहाबादी मैदान, थाना-मोरहाबादी
सरिता देवी, समृद्धि इनक्लेव, थाना-चुटिया
एनोस एक्का, हाईकोर्ट रोड, थाना-डोरंडा
विजय कुजुर, हटिया स्टेशन रोड, थाना-जगन्नाथपुर
एके सिंह, कुमार बाग रोड, थाना-कांके
विजय सरावगी, अपर बाजार, थाना-कोतवाली
मुस्ताक अहमद, स्टाफ क्वार्टर डोरंडा, थाना-डोरंडा
बिनय सरावगी, अपर बाजार, थाना-कोतवाली
नागेंद्र प्रसाद सिन्हा लालपुर एक्सरे, थाना-लालपुर
रामचंद्र राम, वर्द्धमान कंपाउंड थाना-लालपुर
सुनील कुमार, वर्द्धमान कंपाउंड थाना-लालपुर
परमेश्वर राम, राधा गोविंद स्ट्रीट, थड़पखना, थाना लालपुर
हेमंत कुमार, मानसरोवर बरियातू रोड बड़गांईं,थाना-सदर
विकास सिन्हा, मानसरोवर बरियातू रोड बड़गांईं,थाना-सदर
सुनील सहदेव, स्टाफ बैंक कॉलोनी, थाना-सुखदेव नगर
अशोक कुमार सिंह, सत्या अपार्टमेंट कांके रोड, थाना-गोंदा
ज़रा यह भी पढ़े :
-
Jharkhand : थानेदार ने गायब किया चोरी का गहना, 3 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट दाखिल !
-
Sri Lanka : कंगाली की कगार पर पहुंचे श्रीलंका को भारत से और मदद की उम्मीद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!