एक विडियो में राष्ट्रगान बजने के दौरान च्यूंइगम चबाते हुए दिखाई दे रहे हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का लगता है अब विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है. किसी न किसी कारण से वे चर्चा में आ ही जाते हैं। इस बार मामला थोड़ा संगीन लग रहा है। विराट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राष्ट्रगान बजने के दौरान च्यूंइगम चबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बात पर फैंस का प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. लोगों में काफी नाराज़गी है। पिछले तकरीबन 24 घंटे से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवाओं के बीच जाता है गलत संदेश
पिछले 6 महीने से विराट किसी न किसी तरह से विवाद में पड़ ही जाते हैं। आइसीसी टी20 विश्व कप से ठीक पहले इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। कोहली का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने के समय च्यूंइगम चबाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में युवाओं के बीच गलत संदेश जाता है. उनको राष्ट्रगान के प्रति लोगों में सम्मान का भाव पैदा करना चाहिए।
एक पूर्व कप्तान व देश के युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल को यह शोभा नहीं देती है
बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच से पहले का है। इसमें एक तरफ जहां पूरी भारतीय टीम और कोचिंग स्टाफ सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं विराट च्यूंइगम चबाते दिख रहे हैं। यह किसी भी तरह से एक पूर्व कप्तान और देश के युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल को शोभा नहीं देती है।
यह भी पढ़ें-अब बांग्लादेश मे भी ईवीएम का इस्तेमाल बना विवाद का नया मुद्दा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बुरी तरह से पिट गया भारत
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बुरी तरह से हार गया. विरोधी टीम ने भारत को क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया था जिसमें भारत को हुए आखिरी ओवर तक चले मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच मेजबान ने 31 रन से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!