कंगाल होने की कगार पर पहुंच चुके श्रीलंका की सरकार की ओर से कहा गया है कि उसे भारत से 1.5 अरब डॉलर की सहायता और मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारत कुछ सप्ताह पहले श्रीलंका को एक अरब डॉलर के सहायता पैकेज और भुगतान संतुलन समर्थन की घोषणा कर चुका है।
भारत से बातचीत के परिणामस्वरूप एक राहत पैकेज मिला
श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पीरिस ने कहा कि हम संकट के जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें भारत से आगे और सहायता मिल सकती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे की भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ नई दिल्ली में हुई बातचीत के परिणामस्वरूप एक राहत पैकेज मिला। इसी तरह, हमें और 1.5 अरब डॉलर मिलने की संभावना है। पीरिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संपर्क करने का विकल्प अभी भी हमारे लिए खुला हुआ है। हम आईएमएफ संगठन के सदस्य हैं और इसके दरवाजे अभी भी हमारे लिए खुले हैं।
ज़रा ये भी पढ़े :
-
Jharkhand : थानेदार ने गायब किया चोरी का गहना, 3 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट दाखिल !
-
Voter Id Card: बदलना चाहते हैं घर का पता, तो ये रहा सरल तरीका !
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!