आज ही के दिन वर्ष 1966 में मोंट ब्लांक में होमी जहांगीर भाभा की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक के नाम से मशहूर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1909 को मुंबई के एक रईस पारसी परिवार में हुआ था.
भाभा वैज्ञानिक के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी थे. डॉ. भाभा की शख्सियत ऐसी थी, कि नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन उन्हें भारत का लियोनार्दो द विंची कहकर पुकारते थे. कहा जाता है कि अगर होमी जहांगीर भाभा की मौत एक विमान हादसे में न हुई होती तो शायद भारत न्यूक्लियर साइंस के क्षेत्र में कहीं बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके होते.
सिर्फ 56 साल की उम्र में भारत में न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम के जनक भाभा की मौत हो गई. आरोप है कि भाभा की मौत के पीछे साजिश थी. भारत के न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम को रोकने के लिए भाभा की मौत की साजिश रची गई थी. होमी जहांगीर भाभा जिंदा होते तो भारत न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुका होता.
भाभा ने की थी बार्क की स्थापना
भारत का परमाणु कार्यक्रम डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नेतृत्व में मुंबई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र यानी बार्क की स्थापना की गई. 3 जनवरी 1954 को परमाणु उर्जा आयोग के द्वारा परमाणु उर्जा संस्थान के नाम से आरंभ हुआ तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 20 जनवरी 1957 को राष्ट्र को समर्पित किया गया.
भाभा ने 18 महीने में परमाणु बम बनाने का दावा किया था. विमान दुर्घटना के तीन महीने पहले भाभा की एक घोषणा ने दुनिया के बड़े मुल्कों को चौंका दिया था. भाभा ने ऑल इंडिया रेडियो पर घोषणा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें छूट मिले तो वे 18 महीने में परमाणु बम बनाकर दिखा सकते हैं. भाभा हमेशा देश की सुरक्षा, ऊर्जा, कृषि मेडिसिन के क्षेत्र में न्यूक्लियर एनर्जी के डेवलपमेंट का जिक्र करते थे.
ऐसे हुआ था हादसा
24 जनवरी 1966 को होमी जहांगीर भाभा एयर इंडिया के फ्लाइट नंबर 101 से सफर कर रहे थे. मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 707 विमान माउंट ब्लैंक पहाड़ियों के पास हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में होमी जहांगीर भाभा समेत विमान में सवार सभी 117 यात्रियों की मौत हो गई थी.
होमी जहांगीर भाभा की मौत को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रही, लेकिन कहा जाता है कि वो विमान हादसा जान-बूझकर करवाया गया था. अमेरिका नहीं चाहता था कि भारत का न्यूक्लियर प्रोग्राम आगे बढ़े. इसलिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने होमी जहांगीर भाभा जिस प्लेन से जा रहे थे, उसका क्रैश करवा दिया. हालांकि इसे कभी साबित नहीं किया जा सका.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!