देश में 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के उत्सव की तैयारियां हो रही हैं. इस दिन ही 1950 में देश में संविधान को लागू किया गया था. देश की जनता को दुनिया के सबसे विस्तृत संविधान के द्वारा उसके मूलभूत अधिकार दिए जा रहे थे.
Also read : संविधान दिवस पर पटमदा इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित
गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 से ठीक दो दिन पहले यानी 24 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे संविधान को लागू करने अपनाए जाने के निर्णय पर 284 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था.
Also read : संविधान दिवस स्पेशल: देश के लिए संविधान महत्वपूर्ण क्यों है ?
24 जनवरी 1950 को ही संविधान सभा के द्वारा भारत के पहले राष्ट्रपति के तौर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद का चयन हुआ था. डॉ प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे.
24 जनवरी का दिन इसलिए भी भारतीय इतिहास में अहम भूमिका रखता है क्योंकि इसी दिन संविधान सभा के सदस्यों ने ‘जन गण मन’ को भारत का राष्ट्रगान ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रीय गीत के तौर पर अधिकृत किया था.
Also read : संविधान दिवस : पटमदा इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ हुई संविधान पर विषद चर्चा
गौरतलब है कि भारत का राष्ट्रगान की रचना रविन्द्र नाथ टैगोर ने की थी. वहीं राष्ट्रीय गीत को बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय द्वारा रचित उपन्यास ‘आनन्द मठ’ से लिया गया है.
Also read : राष्ट्रीय युवा दिवस : “देश के युवा और संविधान” विषय पर एक विमर्श आयोजित
‘आंनद मठ’ ने हिंदुओं में आत्मगौरव का काम किया
कालजयी उपन्यास आनंद मठ ने सन्यासी विद्रोह को जन्म दिया. इसने क्रांतिकारी विचारधारा राजनीतिक चेतना को जागृत किया. उस दौर में इस्लामिक आक्रमण अंग्रेजी हुकूमत के बाद से हिंदुओं की जिस पराजित मानसिकता को हवा दिया जा रहा था, उसके बाद इस उपन्यास ने पूरे भारत वर्ष के हिंदुओं में आत्मगौरव भरने का काम किया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!