भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. अपने करियर में सुभाष ने देश के 2 बड़े फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का भी प्रतिनिधित्व किया.
1970 से 1985 तक उन्होंने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनधित्व किया. 1970 में वह एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से गुर्दे के रोग और मधुमेह से पीड़ित थे और उन्होंने सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली.
Also read : गलवान घाटी में शहीद हुए झारखंड के कुंदन कुमार ओझा को मिला सम्मान, पत्नी को दिया सेना मेडल
उन्होंने कहा कि वह पिछले लगभग साढ़े 3 महीने से नियमित रूप से डायलिसिस से गुजर रहे थे. करीब 23 साल पहले उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. विवादों से घिरा रहा करियरखेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में अपना करियर आगे बढ़ाया.
उन्हें कोलकाता मैदान का ‘जोस मारिन्हो’ कहा जाता था
वह पहले मोहन बागान के साथ कोच के रूप में जुड़े और फिर ईस्ट बंगाल के सबसे सफल कोच बने. उनके कोच रहते हुए ईस्ट बंगाल ने 2003 में आसियान कप का खिताब जीता था. उन्हें कोलकाता मैदान का ‘जोस मारिन्हो’ कहा जाता था. भौमिक ने 19 साल की उम्र में राजस्थान क्लब से अपने करियर की शुरुआत की. इस राइट विंगर ने ‘ड्रिबलिंग’ ने अपने कौशल के कारण एक दशक तक राष्ट्रीय फुटबॉल में अपना दबदबा बनाये रखा.
Also read : आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के आनंदपुर के समीप बिजली के तार की चपेट में आने से युवा फुटबॉलर की मौत
उन्होंने 1971 में मर्डेका कप में फिलीपींस के खिलाफ हैट्रिक बनायी थी. उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा, क्योंकि 2005 में रिश्वत के मामले में दोषी पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!