
पूर्वी सिंहभूम के स्कूलों में गणतंत्र दिवस का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा. भीड़ लगाने की सख्त मनाही है. इसलिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, रैली या तिरंगा यात्रा नहीं निकाली जाएगी. साथ ही स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर आगाह किया है. पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस से जुड़े किसी भी तरह के आयोजन में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा.
सभी स्कूलों में केवल शिक्षक ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित होंगे. प्रधानाचार्य अथवा प्रभारी प्रधानाचार्य झंडोत्तोलन करेंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि राष्ट्रीय ध्वज में फूल या प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो. कार्यक्रम का वीडियो और फोटो वाट्सएप के माध्यम से बच्चों को भेजा जाएगा. इससे बच्चे अपने-अपने स्कूल में हुए राष्ट्रीय पर्व के आयोजन को देख सकेंगे. डीईओ ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन से जुड़ा कम से कम दो फोटोग्राफ्स उस दिन प्रखंड संसाधन केन्द्र में उपलब्ध कराएंगे.
Also Read : झारखंड: सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!