जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में नेशनल इंप्लाइमेंट एनहांसमेंट मिशन (नीम) के तहत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्नीकल इंस्टच्यूट में शनिवार को एक भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है. उसमें चयनित उम्मीदवारों को नीम द्वारा तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए एनटीटीएफ की ओर से आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवार
https://bit.ly/nttfneemadmission20
22 लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी भर सकते है. रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण पत्र के अलावा उसकी फोटो कॉपी, आधार कार्ड और कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ले जाना होगा. इसके लिए साइंस में 60 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं या फिर दो साल के लिए आईटीआई, आईपीटी या एफटीए पास होना जरुरी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 25 वर्ष की है. चयन के बाद उम्मीदवारों को नीम द्वारा तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 10,290 रुपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा. इसके अलावा ट्रांसर्पोटेशन, कैंटीन, मेडिकल, यूनीफॉर्म और पीपीई किट की सुविधा दी जाएगी.
Also Read: पंजाब : टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान, सोनू सूद की बहन की उम्मीदवारी पर विवाद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!