उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उपायुक्त अरवा राजकमल एवं सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने आज, 21 जनवरी को संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से कोविड-सह-टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2022 अंतर्गत ACF 100 दिन 100 ज़िले हेतु जांच वाहन एवं बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ जिले में जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की देखरेख में देश के आदिवासी बहुल जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाने के लिए व कोविड और टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने का काम का जिले में विधिवत शुभारंभ उपयुक्त द्वारा किया गया।
आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए काम करना होगा-उपायुक्त
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि टीबी उन्मूलन 2025 के उदेश्यों की प्राप्ति हेतु एवं वर्तमान में कोविड-19 के वैक्सिनेशन प्रथम व द्वितीय डोज के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, टीबी विभाग, पंचायती राज्य विभाग, जीविका समूह एवं कार्यकारी संस्था पिरामल स्वास्थ्य द्वारा इस बहुहितधारक पहल में एकजुट होकर आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा को समझना होगा। साथ ही इन जनजातीय क्षेत्र के लोगों में आमतौर पर पाई जाने वाली बीमारी टीबी. से होने वाली मौत एवं इससे होने वाले दुष्प्रभाव, जो व्यक्ति की कार्यशक्ति से लेकर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है।
शुरुआती दौर में यह कार्यक्रम अगले 100 दिन गहन कार्यक्रम
शुरुआती दौर में यह कार्यक्रम अगले 100 दिन गहन कार्यक्रम के रूप में चलाया जायेगा, जिसमें कार्यरत कर्मी क्यूटी मोबेलाइजर एवं पारा मेडिकल स्टाफ सहियाओं एवं अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्य-योजना के आधार पर जिले के सभी गांवों, कस्बों और मुहल्लों में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान, उनका खखार का सैंपल लेंगे एवं इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जाँच केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। जाँच के पश्चात टीबी संक्रमित मरीजों को टीबी की मुफ्त दवा एवं इस योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
कृपया इसे भी पढ़ें-केयू के छात्रों ने ट्विटर स्टॉर्म के बाद चलाई ई-मेल के माध्यम से परीक्षा लेने की मुहिम
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, पिरामल स्वास्थ्य, क्षेत्रीय प्रबधक झारखण्ड और ओड़िशा देवाशीष सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. वीणा सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के विशाल कुमार, जूही कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य जिलाधिकारी अंशुमन झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!