पुणे स्टेशन पर एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9.45 मिनट का है जब मेमू ट्रेन पटरी से उतर गई और दो डिब्बे नीचे आ गए.
हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, इसके चलते नतीजतन, सोलापुर से मुंबई तक का रास्ता बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि अन्य कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा सकता है.
पुणे स्टेशन पर एक ट्रेन पटरी से उतरी
बता दें बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ढाई घंटे बेपटरी रही. दरअसल जबलपुर यार्ड में बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए थे. रेलवे ने ढाई घंटे में वापस पटरी पर लाकर गाड़ी को प्लेटफार्म पर खड़ा किया और अब 4 घंटे बिलंब से रात 9 बजे यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होन की खबर आई.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर 15.50 बजे जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन नंबर 02134 के दो डिब्बे पटरी से उतर कर कंक्रीट के स्लीपर पर आ गए. इस घटना की वजह से यह गाड़ी अपने निर्धारित समय शाम 5 बजे के स्थान पर 4 घंटे विलम्ब से जबलपुर हुई.
मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन के मदन महल छोर से प्लेटफार्म क्रमांक 03 पर बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के रैक को बैक करके प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था, तभी इस ट्रेन की बोगी नंबर एस 03 तथा एस 04 के दो-दो पहिए पटरी से उतर कर स्लीपर पर आ गए.
खाली एवं डेड स्लो रफ्तार में होने से डिब्बों के पहिए उतरते ही तुरंत गाड़ी को रोककर वृहद स्तर पर डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, सहित मंडल के तमाम आला अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!