महाराष्ट्र के शिवाजी नगर से अस्पताल की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोवंडी के एक अस्पताल में एक नर्सिंग होम में 2 साल के बच्चे की गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये इंजेक्शन नर्सिंग होम के सफाईकर्मी ने बच्चे को लगाया था.
Also read : BIHAR : दुकान जाने के बहाने पत्नी, बच्चे को लेकर दिल्ली फरार
अब इस मामले को लेकर शिवजी नगर पुलिस स्टेशन में चार लोगों पर मामला दर्ज हो गया है. इसमें एक सफाई कमर्चारी, एक डॉक्टर, एक रेजिडेंट डॉक्टर व एक नर्स शामिल हैं. अस्पताल के सफाईकर्मी की उम्र 17 साल बताई जा रही है जिसके चलते जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज होगा.
Also read : कोविड-19 : सरकार ने जारी किया नई गाइडलाइन , जानिए कब कौन सी दवा कब लेनी है !
16 साल के मरीज की जगह दो साल के बच्चे को लगा दी इंजेक्शन
पुलिस के मुताबिक, ”12 जनवरी को दो साल का ताहा खान नूर नर्सिंग होम में एडमिट हुआ था. डॉक्टर ने घर जाने से पहले आरएमओ को एक अन्य डॉक्टर को 16 साल के एक मरीज को एज़िथ्रोमाइसिन का इंजेक्शन देने के लिए कहा था.
आरएमओ ने वहां नहीं था इसलिए उसने नर्स को 16 साल के मरीज को ये इंजेक्शन देने को कहा. लेकिन नर्स ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद जब सफाईकर्मी ने पूछा कि क्या वह इंजेक्शन लगा सकती है. लेकिन सफाईकर्मी ने 16 साल के मरीज की जगह दो साल के बच्चे को ये इंजेक्शन दे दिया. इसके कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई.”
Also read : कोरोना की तीसरी लहर हुई बेकाबू, पटना में जज से लेकर डॉक्टर तक मिले पॉजिटिव
शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर अर्जुन राजन ने बताया कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!