महाअभियान चलाकर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित करने के दिए निर्देश
उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक विशेष बैठक आयोजित कर जिले में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों की पहला टीका एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का पहला, दूसरा तथा तीसरे टीके की क्रमवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं MOIC को कार्य योजना निर्धारित करते हुए 23-24 जनवरी तक शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड-19 पहले टीके से आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 -17 वर्ष के लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु विशेष कार्य योजना तैयार करें, वही ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभुक जिनका दूसरा टीका लिए 90 दिन पूर्ण हो गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाना सुनिश्चित करें।
पंचायत एवं गांववार सूची तैयार करने की बात
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने डोर टू डोर सर्वे चलाने व पंचायत एवं गांववार सूची तैयार करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि सूची में लोगों की संख्या, वैक्सीनेशन लिए हुए लोगों की संख्या, नहीं लिए हुए लोगों की संख्या जैसे यह डाटा तैयार कर टीके से वंचित शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीका लगाना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें-यूपी: निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा BSP में हुईं शामिल
लोगों को कोविड-19 के प्रति प्रेरित कर उन्हें वैक्सीनेटेड करें-उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में सुधारात्मक प्रगति लाया जाय. इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा स्थानीय समूह को सहभागी बनाते हुए कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कोई भी टीके से वंचित ऐसे व्यक्ति या परिवार समूह जो कभी टीकाकरण से भयभीत हैं या उनमें किसी प्रकार की शंका है, उनसे संपर्क स्थापित कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की महत्ता की व्यापक जानकारी दें. उन्हें कोविड-19 टीके के संबंध में विस्तृत जानकारी दें. उन्हें कोविड-19 के प्रति प्रेरित कर उन्हें वैक्सीनेटेड करें। उपायुक्त ने कहा कि गांव या पंचायतवार अन्य जिले या राज्य में कार्य करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की सूची तैयार कर उन्हें कॉल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर यह जानकारी लें, कि उन्होंने कोविड टीका लिया है या नहीं, टीका नहीं लेने वाले सभी को टीके के प्रति प्रेरित करें।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!