सिखों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता- रघुवर सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत सिंह बंटी के नेतृत्व में पोस्ट कार्ड भेज प्रधानमंत्री का किया आभार
जमशेदपुर: 20.1.22। दशम गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादा के आत्मउत्सर्ग के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्रद्धा भावना दर्शाने का स्वागत करते हुए झारखंड के सिख समुदाय ने उन्हें धन्यवाद दिया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारो साहबज़ादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्रीय महत्व देते हुए प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के निर्णय के प्रति आज सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से मुलाक़ात कर आभार व्यक्त किया हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को सही मायने में आज सम्मान दिया गया है।
पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की आजादी के बाद किसी सरकार ने इनके योगदान को समझने का प्रयास ही नहीं किया नाही इतिहास में इसे इंगित करना जरूरी समझा। नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र की एकता एवं सिख कौम के द्वारा दी गई क़ुर्बानियों एवं हिंदू धर्म की एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान को नमन करते हुए चारों साहिबज़ादों के स्मरण में 26 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष “वीर बाल दिवस” राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का संकल्प लिया है। झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती है।
उपस्तिथ सभी सिख प्रतिनिधियों ने अपनी भावना दर्शाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए पोस्टकार्ड भी भेजा और इसका अनावरण भी किया।
इस मौके पर झारखंड सिख गुरुद्वारा कमिटी के सरदार शैलेंद्र सिंह,झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, पोस्टकार्ड अभियान के सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला,भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अध्य्क्ष गुंजन यादव, पूर्व अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा,सतबीर सिंह सोमू, हरजीत सिंह बिट्टू, जसवीर सिंह सोनी, सुरिंदर सिंह शिंदे, चंचल भाटिया, इंद्रजीत सिंह इंदर, मनजीत सिंह गिल, रॉकी सिंह, कुलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह पिंटू, अमरदीप सिंह भाटिया, संदीप शर्मा बौबी, विनय खुराना, धरम सिंह वालिया, नवजोत सिंह सोहल, रंजीत सिंह, प्रिंस सिंह, रिकी सिंह, गुरजिंदर सिंह पिंटू, जगजीत सिंह, पुपिंदर सिंह, नवजोत सिंह, मंजीत सिंह, अमन सिंह कंडियारे एवं अन्य उपस्तिथ थे।
Also Read : खास है ये खून! ‘गोल्डन ब्लड’ के नाम से मशहूर, दुनिया में केवल 43 लोगों के शरीर में है मौजूद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!