महिला थाना में जमकर ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, यहां एक प्रेमी युगल ने अपने घर वालों के विरुद्ध जाकर शादी कर ली.
यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं आई और वे शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. परिजनों ने महिला थाना में बेटी को बहला फुसलाकर नगद, गहने और जरूरी कागजात लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई.
इसी दौरान महिला थाना में मारपीट और बहसबाजी के साथ जमकर हंगामा हुआ. वहीं प्रेमी के बचाव में प्रेमिका अपने मायके वालों के खिलाफ खड़ी हो गई. मामला बढ़ता हुआ देख पुलिसवालों को भी इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पूरा मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा का है. जमाडोभा के रहने वाले पूजा और आकाश का पिछले पांच सालों से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पूजा के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे. इसके बाद उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ बीते 5 जनवरी को शादी कर ली. शादी की खबर लगते ही परिजन आग बबूला हो गए. इसके बाद पूजा के घरवालों ने महिला थाना में लिखित शिकायत की. शिकायत में लड़की के परिजन ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को आकाश उन लोगों की अनुपस्थिति में घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया.
घर से भागने के क्रम में नगद, 50 हजार के गहने और अन्य जरूरी कागजात भी लेकर चला गया.
पूजा को जब इस शिकायत की जानकारी हुई तो अपने प्रेमी आकाश और उसकी मां के साथ महिला थाना पहुंच गई. घरवालों द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया. अपनी बेटी को प्रेमी पति के साथ देखकर सभी भड़क गए. थाने में मारपीट करने लगे, बहसबाजी और जमकर हंगामा किया. महिला थाना में हंगामा करने पर उपस्थित पुलिसकर्मी सख्त हुए जिसके बाद सभी शांत हुए.
पूजा का कहना है
उसने अपनी मर्जी से शादी की है. घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. इस कारण झूठी शिकायत दी है. वह और उसके पति नगद, गहने अन्य कोई कागजात लेकर नहीं भागे हैं, बल्कि उसका आधार कार्ड, स्कूल के सर्टिफिकेट घरवाले रख लिए हैं. उसे वो सारे कागजात वापस चाहिए. नौकरी के लिए वह कागजात जरूरी हैं.
दूसरी ओर प्रेमी पति आकाश ने कहा कि पांच साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे, जिसके बाद शादी उन लोगों ने कर लिया. इसी को लेकर पूजा के घरवालों ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत की है. उसपर कोई आपराधिक मामला नहीं है. इतना ही नहीं उसे मारने के लिए कई बार दर्जनों युवकों को जोड़ापोखर भेजा गया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!