राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य के लोगों को और ज्यादा सख्ती का सामना करना पड़ सकता है.
जैसे, जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण दर वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं साथ ही वीकेंड कर्फ्यू रविवार के साथ शनिवार को भी लग सकता है, स्कूलों के बंद होने का समय भी बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी सप्ताह बैठक लेकर इन विषयों पर फैसले ले सकते हैं.
इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
अभी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ हैं. यहां संक्रमित दर 15 से 24 प्रतिशत तक है. फिलहाल स्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं लेकिन आने वाले दिनों में इस समय को और बढ़ाया जा सकता है.
साथ ही रविवार के साथ शनिवार को भी कर्फ्यू लग सकता है. धार्मिक और पर्यटन स्थलों को लेकर भी नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
प्रेदश जब कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था तब भी सरकार ने ज्यादा संक्रमित दर के जिलों में सख्ती बढ़ाई थी. जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया था. इस बार भी अगर कोरोना नहीं थमा तो यही दोबारा देखने को मिल सकता है. यहां तक कि कलेक्टर को भी अपने अनुसार जिले को चलाने की कमान दे दी गई थी.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की गाइडलाइन के अनुसार जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण की दर है, वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदियां लगाना जरूरी है. प्रदेश में ज्यादातर जिले इसी दायरे में आ रहे हैं. नियमों के अनुसार, शहरी क्षेत्र में एक लाख की जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस हैं तो उसे रेड जोन माना जाता है, साथ ही 51 केस वाले येलो और 50 से कम वालों को ग्रीन जोन में माना गया है.
ये कार्य भी होंगे प्रभावित
तीसरी लहर कस बीच मकर सक्रांति के बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. जनवरी और फरवरी में 9 मुहूर्त है जिनमें प्रदेश में सैकड़ों शादियां हैं. शादी में अभी 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है वो भी कोरोना वैक्सीन के साथ. संक्रमण दर बढ़ने के कारण शादियों की धूम भी प्रभावित हो सकती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!