अगले महीने ही मनाने वाला था अपना 114वां जन्म दिन
लन्दन : दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने आज अंतिम सांस ली. अगले महीने ही वह अपना 114वां जन्म दिन मनाने वाला था. इस सम्बन्ध में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बुधवार को बताया कि दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स स्पैनियार्ड सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया का 112 साल और 341 दिन की उम्र में निधन हो गया. लंदन स्थित संगठन ने कहा कि जब वह 112 साल और 211 दिन के हुए, तब उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति घोषित किया गया था और अगले महीने उनका 113वां जन्मदिन मनाया जाने वाला था.
स्पैनियार्ड का कद 1.5 मीटर यानि 4.9 फीट था
11 फरवरी 1909 को पोंटे कास्त्रो, लियोन में पैदा हुए स्पैनियार्ड ने अपने कम कद के कारण 1936 के स्पेनिश गृहयुद्ध में लड़ने के लिए मसौदा तैयार करने से परहेज किया और इसके बजाय एक सफल जूता व्यवसाय चलाया. स्पैनियार्ड का कद 1.5 मीटर यानि 4.9 फीट था. उनकी सात संतानें, 14 पोते और 22 परपोते थे.
कृपया इसे भी पढ़ें-Earthquake: भूकंप के झटके से हिली अफगानिस्तान की धरती, अब तक 12 की मौत
हालाँकि गिनीज वेबसाइट के अनुसार अब तक दर्ज किए गए सबसे बुजुर्ग शख्स फ्रांस के जीन लुईस कैलमेंट थे, जिनकी मृत्यु 1997 में 122 वर्ष और 164 दिन की आयु में हुई थी, जिनका जन्म फरवरी 1875 में हुआ था.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!