बिहार पुलिस और उसकी कार्यशैली अक्सर चर्चा में रहती है। अक्सर आपने देखा होगा कि पुलिस के बड़े अधिकारी औचक निरीक्षण के लिए निकलते हैं और लापरवाह पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाते हैं लेकिन, हाल ही में भागलपुर के एसएसपी जब सादे कपड़ों में औचक निरीक्षण के लिए देर रात निकले तो एक ASI ने उन्हें ही फटकार लगा दी। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सादे कपड़ों में ये भागलपुर के SSP बाबू राम हैं. रात में अलग-अलग थानों का जायजा लेने निकले थे. जोग्सर थाने के दारोगा ने SSP को ही हड़का दिया. pic.twitter.com/T9CXZMj2gn
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 17, 2022
क्या दिखा रहा है वीडियो में ?
वीडियो में दिख रहा है कि रात के वक्त निकले SSP बाबू राम थाने के सामने बाइक चोरी की शिकायत लिए खड़े हैं। उनकी बात सुनकर वहां मौजूद दरोगा कह रहे हैं कि, ‘अरे साथ में लेकर जाते जहां गए थे। हमको तो नहीं लगता है कि आपका गाड़ी चोरी हुआ है। गाड़ी को कहीं भी छोड़कर आएंगे और कहेंगे कि चोरी हो गया है। यहां कहीं CCTV कैमरा लगा है क्या?’
घटना रविवार देर रात शहर के जोगसर थाने की
घटना रविवार देर रात शहर के जोगसर थाने की है। दरअसल SSP कई थानों का निरीक्षण करते हुए जोगसर थाना पहुंचे थे। उन्होंने यहां बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवानी चाही। इस पर उन्हें दारोगा के साथ ही सिपाही की भी लताड़ सुननी पड़ी।
हालांकि तब तक थानाध्यक्ष अजय अजनवी को जानकारी मिल गई कि खुद SSP थाने में पहुंचे हैं। वो भागे-भागे थाने पर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसवालों को खरी-खोटी सुनाते हुए जानकारी दी कि रिपोर्ट लिखवाने आए शख्स और कोई नहीं बल्कि SSP साहब हैं। इस बात का पता चलते ही सभी के होश उड़ गए। थाने के सूत्रों के अनुसार, सर्द रात की कनकनी में भी पुलिसवालों के माथे पर पसीना आ गया था।
सोमवार को SSP ऑफिस पहुंचे थे सभी पुलिसवाले
निरीक्षण के बाद SSP बाबू राम ने कहा कि इशाकचक, कोतवाली, तातारपुर, नाथनगर, यूनिवर्सिटी, ललमटिया आदि थाने के संतरी और OD पदाधिकारी ड्यूटी में तत्पर पाए गए। उनका व्यवहार भी शिष्टाचार पूर्ण था। उन्होंने समस्या को सुना और उसके समाधान के लिए प्रयास किया। इन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
आगे कहा कि जोगसर थाना के OD पदाधिकारी तथा गश्ती ड्यूटी पदाधिकारी ने बाइक चोरी की शिकायत करने पर उसे दर्ज करने की बजाए अशिष्ट व्यवहार किया। इन दोनों अधिकारियों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी।
इसके बाद सोमवार को थानाध्यक्ष अजय अजनवी, ASI पीके पांडेय और सिपाही धर्मेंद्र कुमार के साथ SSP ऑफिस पहुंचे थे। काफी देर तक बाहर खड़े रहने के बाद सभी को तलब किया गया। SSP बाबू राम ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आम जनता के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। ऐसे पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ALSO READ : पुणे पुलिस ने मास्क अवेयरनेस के लिए राज कपूर के गाने की पैरोडी बनाई
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!