अब वापस ले रही प्रोडक्ट
भारत में आस्था को लेकर कोई बहस नहीं हो सकती है. नेस्ले इन दिनों विवादों में घिर गई है। नेस्ले ने अपने किटकैट चॉकलेट के रैपर पर भगवान की तस्वीर छापी थी. जिसे लेकर वह विवादों में आ गई। इसे लेकर लोगों ने ट्विटर पर कंपनी को काफी ट्रोल किया. इसके बाद सोमवार को कंपनी ने माफी मांग ली। कंपनी ने कहा कि वह इस तरह के सभी प्रोडक्ट मार्केट से वापस मंगा रही है।
ओडिशा में जताई गई काफी आपत्ति
नेस्ले कंपनी की किटकैट चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ और बलभद्र की तस्वीरें आने के बाद इस पर कई राज्यों खासतौर से ओडिशा में काफी आपत्ति जताई गई। ओडिशा के हजारों लोगों ने ट्विटर पर इसे लेकर कंपनी को टैग किया और इन तस्वीरों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
कई यूजर्स ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए अपनी आपत्ति जताई। इन्होंने कहा कि लोग चॉकलेट खाने के बाद रैपर सड़कों, नालियों या डस्टबिन में फेंक देते हैं। इसे देखते हुए कंपनी को रैपर से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा की तस्वीर हटानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur Local News: मानगो संकोसाई की स्थिति बद से बदतर पानी के लिए लोग बेहाल
कंपनी ने मांगी माफी
लोगों के विरोध देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया कि वह इस फोटो का इस्तेमाल नहीं करेगी और सभी प्रोडक्ट मार्केट से भी वापस ले लेगी। नेस्ले ने कहा, “हम लोगों की भावनाओं को देखते हुए माफी मांगते हैं और इस प्रोडक्ट को वापस ले रहे हैं। हमारी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।“ कंपनी ने कहा कि उन्होंने रैपर के लिए जो तस्वीर ली, उसके पीछे सोच ओडिशा की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की थी। इन चित्रों के लिए यूनिक आर्ट पटचित्र की झलक दिखाने वाली डिजाइन का इस्तेमाल किया गया था। अगर हमने अनजाने में किसी को चोट पहुंचाई है तो हम खेद प्रकट करते हैं। हमने पिछले साल ही इन पैकों को वापस लेने की पहल शुरू कर दी थी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!