…शराब माफियाओं को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है- भाई वीरेंद्र
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और बहुत जल्द इसमें कुछ संशोधन भी हो सकता है. इस बीच राजद ने शर्त रख दी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अगर राज्य में जनहित के खिलाफ कुछ भी होगा, तो उनकी पार्टी विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी इसलिए फेल है, क्योंकि शराब माफियाओं को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है. सरकार के जो रसूखदार नेता लूटपाट कर रहे हैं.
शराबबंदी कानून से बिहार का विकास होने वाला नहीं
भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उस समय ही कहा था कि इतना भी शराबबंदी को सख्त मत बनाओ कि बिहार और यहां की जनता तबाह हो जाय. उन्होंने एक बार फिर कहा है, “यह शराबबंदी कानून फेल है. शराबबंदी कानून से बिहार का विकास होने वाला नहीं है. जब संशोधन आएगा तो उसे हमलोग पहले देखेंगे. हमारे दल और बिहार की जनता के मुताबिक नहीं आता है तो हम लोग अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश करेंगे.”
इसे भी पढ़ें-बिहार में मुखिया की हत्या रुकने का नाम नहीं ले रहा
जो सख्त कानून बनाया है वह अमल नहीं हो रहा-राजद
इधर बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर भाई वीरेंद्र ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. आखिर शराब बेचने वाले कौन लोग हैं? गरीब गुरबा के 1,40,000 लोग शराब मामले में जेल में हैं, यह कौन लोग हैं? रसूखदार लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. हमने यह नहीं कहा कि शराब चालू होना चाहिए, जो सख्त कानून बनाया है वह अमल नहीं हो रहा है. देखेंगे कि यह कौन सा कानून ला रहे हैं ?
क़ानून बनाने और उसे अमल में लाने में ज़मीन-आसमान का फ़र्क है. क़ानून की आड़ में अधिकतर मामलों में यह देखा गया है, कि असल मुजरिम बच जाता है और गरीब फंस जाता है. बिहार में भी शराबबंदी क़ानून में संभवतः यही हो रहा है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!