संशोधित क्लिनिकल गाइडलाइन जारी
बीमारी को ठीक ढंग से जांचे-परखे बिना इलाज अक्सर घातक सिद्ध होता है, इसलिए इसमें सावधानी ज़रूरी है. इसी के मद्देनज़र कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज में डॉक्टरों से स्टेरॉइड के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले एम्स/आईसीएमआर-कोविड 19 नेशनल टास्क फ़ोर्स और जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोरोना संक्रमित वयस्क मरीज़ों के इलाज के लिए संशोधित क्लिनिकल गाइडलाइन जारी की है.
स्टेरॉइड का समय से पहले इस्तेमाल या ज़्यादा डोज़ सेहत के लिए ठीक नहीं
संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि स्टेरॉइड जैसी दवाइयों से ब्लैक फंगस और दूसरे संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. कहा गया है कि स्टेरॉइड का समय से पहले इस्तेमाल या ज़्यादा डोज़ सेहत के लिए ठीक नहीं है.
संशोधित गाइडलाइन में कोविड के हल्के, मध्यम और गंभीर मामलों को अलग-अलग तरीक़े से देखने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि अगर कफ दो से तीन हफ़्तों तक बंद नहीं होता है, तो मरीज़ को टीबी और अन्य तरह की जांच करानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कुछ थमता नजर आ रहा है
सांस लेने में दिक़्क़त नहीं, तो घर में ही आइसोलेट रहें
पिछले हफ़्ते भी नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) और कोविड टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल ने स्टेरॉइड के दुरुपयोग और ओवरडोज़ को लेकर चिंता जताई थी. संशोधित गाइडलाइन के अनुसार जिन्हें सांस लेने में दिक़्क़त नहीं हो रही है लेकिन गले और नाक से जुड़े लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें घर में ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई है. जिन्हें सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है और तेज़ बुखार के साथ पाँच दिनों से ज़्यादा समय से कफ है, उन्हें डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए.
इसके अलावा जिनका ऑक्सीजन लेवल90-93 फ़ीसदी के बीच है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करना चाहिए. ऐसे मरीज़ों के ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी गई है. संशोधित गाइडलाइन में मध्यम और गंभीर स्थिति में रेमडेसिविर के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!