विश्व के कई देशों में कोरोना का प्रकोप जारी है. ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे जैसे देशों में हालात अभी भी भयावह हैं, वहीं भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कुछ थमता नजर आ रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी गयी है। मंगलवार को यहां कोरोना के नए केस ढाई लाख से भी कम आए हैं। इससे पहले सोमवार को 2.58 लाख, रविवार को 2.71 लाख मामले और शनिवार को 2.68 लाख मामले मिले थे।
भारत में मृतकों का आंकड़ा 4,86,761 तक पहुंच गया है
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,38,018 नए मामलों के साथ कुल संक्रमण का आंकड़ा 3,76,18,271 तक पहुंच गया है। वहीं इस दौरान हुई 310 मरीजों की मौत के बाद भारत में मृतकों का आंकड़ा 4,86,761 तक पहुंच गया है।
मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 लाख 36 हजार 628 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.62 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से 8891 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-झारखंड से अफ्रीकी देश माली में फंसे 33 मजदूर, वीडियो भेज कर मांगी मदद !
स्वस्थ होने की दर 94.09 प्रतिशत
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इसी अवधि में एक लाख 57 हजार 421 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 94.09 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 16 लाख 49 हजार 143 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब तक कुल 70 करोड़ 54 लाख 11 हजार 425 लोगों की जांच की गयी है।
देश में अब तक 158 करोड़ से ज्यादा टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 79 लाख 91 हजार 230 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 158 करोड़ 04 लाख 41 हजार 770 टीके दिए जा चुके हैं। यह अच्छा संकेत है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!