जमशेदपुर: डिमना मुख्य सड़क के बीचो-बीच बने हुए सात फुटपाथ दुकान बीती रात जलकर खाक हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंचकर यथा स्थिति से अवगत हुए । दुकानदारों ने रोते हुए विकास सिंह को बताया कि प्रत्येक दिन की तरह हम सभी अपना दुकान को रात्रि 8:00 बजे बंद कर अपना घर चले गए थे।
सुबह आए तो पूरा दुकान जला हुआ था। मानगो नगर निगम के द्वारा हम सभी को भेंडर कार्ड बना कर दिया गया है इसके साथ ही प्रत्येक दिन मासूल के नाम में हम सभी से बाजार समिति के ठेकेदार के द्वारा मासूल के रूप में प्रतिदिन शुल्क भी वसूला जाता है उसके बावजूद भी हम सभी का सुद लेने के लिए ना तो मानगो नगर निगम के अधिकारी आए और ना ही बाजार समिति के सदस्य ।
मुख्य रूप से सब्जी, दर्जी की सिलाई दुकान, चाय समोसे की दुकान, आलू प्याज की दुकान जलकर खाक हो गई । दुकानदारों ने विकास सिंह को बताया कि हम लोगों के पास इस कोबिड19 में जमा पूंजी कुछ भी नहीं है हम सभी दुकान कैसे बनाएंगे और कैसे लगाएंगे समझ में नहीं आ रहा है विकास सिंह ने अपने ओर से सभी सातों दुकानदारों को बांस देने की बात कही जिससे वें अपनी दुकान दोबारा बना सके । मुख्य रूप से अजय साहू ,सुधीर गोराई, अष्टमी गोराई, दुलारी गोराई, गोनी वाला कैबांतो, राज कुमार दास एवं सुरा प्रसाद की दुकान जली है मुख्य रूप से विकास सिंह, रामजी साहू, सतेंद्र प्रसाद ,राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, दुर्गा दत्ता ने बाजार का सघन दौरा ।
Also Read: झारखण्ड : पलामू की सड़कों पर चलेगा सफाई अभियान, अन्य जिलों में भी हो ऐसी पहल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!